Agra News: गुजरात से ट्रक में लदा 55 लाख का रिफाइंड तेल गायब, ड्राइवर फरार, मोबाइल भी स्विच ऑफ

Crime

आगरा: गुजरात के राजकोट से बिहार के लिए ले जाया जा रहा 55 लाख रुपए कीमत के रिफाइंड ऑयल से भरा ट्रक फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में खाली खड़ा मिला। उसका ड्राइवर फरार था। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह घटना विगत 29 अक्टूबर को सामने आई, जब ट्रक के मालिक और ट्रांसपोर्ट मालिक ने जीपीएस लोकेशन के माध्यम से ट्रक की खोज की और फतेहपुर सीकरी के टोल प्लाजा क्षेत्र में पहुंचे।

बताया जा रहा है कि गुजरात के राजकोट स्थित प्रमोद मल्टी फूड प्राइवेट लिमिटेड से 55 लाख रुपये मूल्य का रिफाइंड ऑयल ट्रक में लादकर 29 अक्टूबर को बिहार के लिए रवाना किया गया था। ट्रक ड्राइवर नसीर अहमद (पुत्र इश्तियाक अहमद) निवासी भदौली कल, रानीगंज, प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) को इस माल की डिलीवरी देनी थी। ट्रक का नंबर एनएल 01 ए जेड 9349 था।

ट्रक जब फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में पाया गया, तो ट्रांसपोर्ट मालिक और रिफाइंड तेल के मालिक ने इसे जीपीएस लोकेशन से ट्रैक किया और मौके पर पहुंचे। उन्हें ट्रक खाली खड़ा मिला, जबकि उसमें लोड किया गया तेल गायब था। इसके अलावा, ड्राइवर का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना फतेहपुर सीकरी की पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंधक भवानी सिंह ने बताया कि उनका टैंकर भगवान फिलिंग स्टेशन के पास टोल प्लाजा के समीप खड़ा था, लेकिन तेल गायब था और ड्राइवर का मोबाइल भी स्विच ऑफ था।

प्रभारी गौरव राठी ने कहा कि कि यह घटना राजकोट, गुजरात से शुरू हुई थी, इसलिए इस मामले में आगे की कार्रवाई गुजरात पुलिस करेगी। थाना फतेहपुर सीकरी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे गुजरात पुलिस को पूरी मदद और सहयोग देने के लिए तैयार हैं।