आगरा। राष्ट्रीय अग्रसेना ट्रस्ट द्वारा राममय महोत्सव के कार्ड का विमोचन एवं प्रेस वार्ता का आयोजन होटल आशादीप, भगवान टॉकीज चौराहा पर किया गया।
प्रेस वार्ता की अध्यक्षता करते हुए मुख्य संरक्षक सुरेश चंद्र गर्ग (तपन ग्रुप) ने बताया कि राष्ट्रीय अग्रसेना द्वारा अग्रवाल समाज के लिए नव भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि राममय महोत्सव में अग्रवाल समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित होकर निर्माणाधीन भवन का अवलोकन कर सकते हैं तथा प्रभु श्रीराम की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
संरक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अग्रसेना द्वारा प्रत्येक वर्ष सुंदरकांड पाठ एवं 2100 दीपकों से प्रभु श्रीराम की भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय अग्रसेना ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राममय महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्रीरामलला के स्वरूपों का पुष्पाभिषेक एवं दिव्य 2100 दीपकों से महाआरती रहेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं हेतु महिला कार्यक्रम संयोजक के रूप में हेमलता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल एवं पूजा अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक के रूप में एकता जैन को नियुक्त किया गया है।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से महामंत्री अंबुज अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, सचिव राम अग्रवाल, प्रचार मंत्री वीरेंद्र अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, विनीता गोयल, रंजना, मीरा, शिल्पी, पूजा जैन सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

