आगरा: मातृ दिवस पर यमुना पार क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने माता के ऊपर कई कार्यक्रम की जिसमें उनकी माता ने भी भाग लिया । मां के ऊपर छात्र-छात्राओं ने काफी भावुक होकर उनका सम्मान किया और उनको उपहार भी दिए । जिसकी बात कॉलेज की तरफ से सभी माता को रिफ्रेशमेंट की सुविधा भी दी गई । सभी माताओ ने स्कूल में काफी बच्चों के साथ इंजॉय किया ।
शाहदरा स्थित सेंट फिडेलिस स्कूल में रविवार को मातृ दिवस पर नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ थाना ट्रांस यमुना के अंडरटेकिंग सब इंस्पेक्टर मनीषा सिंह, महिला सिपाही कल्पना व सहित सब इंस्पेक्टर के द्वारा दीप प्रज्वलित कराया गया ।
इस कार्यक्रम में स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्रों की मात्राओं ने आकर उनकी किसी कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । जिसके बाद नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने माता के सम्मान में कई प्रस्तुतियां पेश की । जिसके बाद आंखों से आंसू की आशु धारा भी माता के आंखों से बहने लगी ,क्योंकि छात्रों का कार्यक्रम इतना भाव फुल था कि माता अपने आप को रोक नहीं सकी । किसी ने मातृभक्त के ऊपर गाना गया तो किसी ने अपना प्यार नाटक के माध्यम से दिखाया ।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले नन्हे मुन्ने छात्रों के नामअपर्णा, दिव्या, ऋषिका, डोली पुष्पिता, नितिन, गोविंद, अंकित, चाहत, आलेख, आर्यन, वंश, नकुल, रागिनी, डोली, राशी, तृषा, सृष्टि, इषिका, मुस्कान लोधी, कंचन, लक्ष्मी हर्षित अंकित निशांत गोविंद नितेश नैतिक सहजल आदि है।
वही इस कार्यक्रम में माता के लिए भी गेम्स के सुविधा की गई और साथ ही माता ने भी रैप किया । जिसके बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा दिए गए इस प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम में चार चांद लग गए ।
वहीं जी कार्यक्रम में स्कूल में भाग लेने वाले स्कूल के प्रधानाचार्य रॉबिन यादव सहित कार्यक्रम संभाले वाले नेहा मैंम, सोनी मैंम, विमलेश मैम, नेहा लोधी मेंम, मेघा मैम, ऐश्वर्या मैम, शालू मैम, खुशी मैंम, वर्षा मैंम, रजनी मैंम, यशोदा मैंम, ज्योति मैंम, चंचल मैंम, रिया मैम,अनुष्का मैंम, शादाब स र आदि ने कार्यक्रम की डोर अपने हाथ में लेकर इसको सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया । कार्यक्रम के समापन के बाद सभी आने वाले आगंतुकों के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी रखी गई थी ।