Agra News: राजस्थानी-गुजराती कला से भरपूर मटके बने ग्राहकों की पसंद

स्थानीय समाचार

आगरा: गरीबों का फ्रिज कहे जाने वाले मटके जो कि हर कोई चाह रखता है की गर्मी में मटके का शुद्ध और ठंडा पानी पीने को मिले। ताजनगरी के कुम्हार यहां तरह तरह के मटके तैयार करते हैं, कुछ मटके राजस्थान और गुजरात से भी बिक्री के लिए लाये जाते हैं।

राजस्थानी मटके अपनी राजस्थानी कला को दर्शाते हैं तो वहीं गुजराती मटके गुजरात की कला को दर्शाते हैं। जिन पर रंग बिरंगी पेंटिंग की जाती है। खास बात ये है कि गुजरात के मटके कुम्हारों के नाम से बिकते हैं। किसी मटके का नाम पप्पू होता है तो किसी मटके का नाम प्रमोद होता है।

एक दुकानदार ने बताया कि गुजरात के पप्पू नाम के कुम्हार से जो मटके आते हैं उनका नाम पप्पू होता है और जो प्रमोद नाम के कुम्हार से आते हैं उनका नाम प्रमोद होता है जिससे माल बेचने में भी आसानी रहती है ।

गर्मी में मटके की बिक्री में इज़ाफा देखने को मिल रहा है। दुकानदार ने बताया कि गरीब तबके से लेकर अमीर लोग भी मटके खरीदने आते हैं। उनके यहां मटकों की कई वैरायटी हैं जिसमें गुजराती मटके ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए हैं।