Agra News: बारिस ने बढ़ाई ठिठुरन, तापमान में गिरावट, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

स्थानीय समाचार

आगरा। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में आज हुई बारिश का असर आगरा तक देखा जा रहा है। आगरा और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छा गए और देर शाम झमाझम बारिश शुरू हो गई। इसके कारण आगरा में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। बारिश से बचने के लिए लोग आनन-फानन में घर की ओर जाते भी दिखे।

तेज बारिश के कारण बाजार भी बंद होते दिखे। एमजी रोड जैसी व्यस्त सड़क पर भी आनागमन ठप पड़ गया। देर शाम ही टूंडला और फिरोजाबाद में भी बारिश शुरू हो गई थी।

बताया जाता है कि मथुरा, अलीगढ़, हाथरस में भी बारिश अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया था। लोगों में इस बात की भी चर्चा रही कि दिसंबर माह में इतनी तेज बारिश का अनुमान नहीं था। वैसे मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर ‘अलर्ट’ जारी कर दिया था। बारिश के कारण ठंड भी काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने कल के लिए भी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने बताया कि आगरा के अलावा पश्चिमी यूपी में कल भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के ओर से जारी अलर्ट में अगले तीन दिनों तक राज्य के पश्चिमी इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसको देखते हुए विभाग के ओर से पश्चिमी यूपी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से जारी अलर्ट में यूपी के करीब 50 जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है।

राज्य के बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी है।

इसके अलावा 29 दिसंबर को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी है।

हालांकि विभाग के ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि 31 दिसंबर और एक जनवरी को बारिश का अनुमान नहीं है. लेकिन 30 दिसंबर के बाद राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है। इस वजह से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। अलर्ट में कहा गया है कि कुछ जिलों में बहुत घना कोहरा छाया रहेगा।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.