Agra News: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

Press Release

जनपद स्तरीय लिंग संवेदीकरण कार्यशाला का भी हुआ आयोजन
– पी.सी.पी.एन.डी.टी. अधिनियम 1994 के तहत लिंग परीक्षण करना कानूनी अपराध है

आगरा: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मंगलवार को शिवालिक कैम्ब्रिज कॉलेज, सेक्टर-7 नियर जैन मन्दिर, आवास विकास आगरा से जन जागरूकता रैली का आयोजन हुआ | इसी क्रम में संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र में जनपद स्तरीय लिंग संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अरूण कुमार श्रीवास्तव और पी.सी.पी.एन.डी.टी. के नोडल अधिकारी डॉ. एसके राहुल की अध्यक्षता में किया गया ।

सीएमओ ने बताया कि पी.सी.पी.एन.डी.टी. अधिनियम 1994 के तहत लिंग परीक्षण करना कानूनी अपराध है। जो लोग इस कृत्य में शामिल हैं, या इस कार्य को कर रहे हैं उन लोगों को रोकने के ले और सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुखबिर योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत लिंग परीक्षण करने वाले लोगों को पकड़वाने में मदद करते हैं उनके लिए दो लाख रुपए की पुरस्करा राशि देने का प्रावधान है। इसमें तीन किस्तों में मुखबिर को 60 हजार रुपए, गर्भवती महिला को एक लाख रुपए और गर्भवती महिला के सहयोगी को 40 हजार रुपए देने का प्रावधान है।

पी.सी.पी.एन.डी.टी. के नोडल अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लिंग चयन/ भ्रूण हत्या को हतोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से इस वर्ष की थीम “डिजिटल जेनरेशन आवर जेनरेशन ” पर एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली में स्कूल की छात्राओं, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, रेडियोलोजिस्ट चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली का शुभारंभ डॉ. नीलमरानी प्रमुख चिकित्सका अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय आगरा ने किया | इस दौरान शैलेन्द्र कुमार शर्मा जिला सूचना अधिकारी, अधिकारी पी.सी.पी.एन.डी.टी. डा. एसके राहुल , डा. पंकज नागायच, डा. यनज माथुर, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरी पर्वत (वेस्ट) डा. वीनम चतुर्वेदी, आशा कपूर प्रधानाचार्य, शिवालिक कैम्ब्रिज कॉलेज आगरा आदि मौजूद रहे।

जनपद स्तरीय लिंग संवेदीकरण कार्यशाला में डा. अजय कुमार ओहरी प्रधानाचार्य सम्भागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र आगरा, डा. पीके शर्मा, डा. नन्दन सिंह, डा. सुरेन्द्र मोहन प्रजापति, डा. पीयुष जैन, डा. धर्मेश्वर श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा एवं डा. चीनम चतुर्वेदी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आगरा, बंसत कुमार गुप्ता, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी अरुणा श्रीवास्तव (एन०जी०ओ०) डा. रोहित बंसल (एन०जी०ओ०) जनपद स्तरीय सलाहकार समिति पी.सी.पी.एन.डी.टी. आगरा के सम्मानित सदस्य डा. अंजली गुप्ता, डा. अनिल अरोरा, डा. संजना अरोरा, डा. अमित टण्डन रेडयोलोजिस्ट आगरा, जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार शर्मा, डिप्टी डीएचईआईओ अनिल सत्संगी, एचईओ डा. सोनाली, डिस्टिक हेल्थ विजिटर सुमन शर्मा ने लिंग चयन हतोत्साहित करने हेतु अपने सुझाव दिये गये।

-up18news