क्षेत्र में हुआ जुआ सट्टा तो तोड़ देंगे गट्टा, बना देंगे रेल, भेज देंगे जेल, नहीं मिलेगी वेल : भानु प्रताप सिंह
आगरा। पुलिस आयुक्त ने निर्देश पर फाउंड्री नगर यमुना नदी पर जुआ खेल रहें 26 युवकों को 4 एसपी 40 पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करके दबोच लिया। बड़ी कार्रवाई से हलचल मच गई। इसमें थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज सहित बीट सिपाही लाइन हाजिर कर दिए। इसके चलते एसीपी हेमंत कुमार और 4 सर्किल थाने की पुलिस के साथ गश्त की गईं। क्षेत्र में चल रहे जुआ और सत्ते के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के फाउंड्री नगर में लंबे समय से पुलिस की सांठगांठ के चलते जुआ हो रहा था। इसके वीडियो किसी तरह से डीसीपी सिटी सूरज राय के पास पहुंच गए। उन्होंने ने टीम गठित कर कर जुआरियों को दबोचने के आदेश दिए।
छत्ता एसीपी हेमंत कुमार सहित 4 एसीपी, 40 पुलिस कर्मी, गोताखोर और स्टीमरों के साथ मिलकर दबोच लिया। मौके से 2.50 लाख रुपए, 1 क्रेता कार, 8 बाइक बरामद की गई। जांच में पाया गया कि थाना प्रभारी राजेंदा त्यागी, फाउंड्री नगर चौकी इंचार्ज सत्यभान सिंह, बीट सिपाही फैजल को लाइन हाजिर किया गया। आयुक्त की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति जुआ, सट्टा, गांजा बेचने में सम्मिलित है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। अगर कोई पकड़ा जाता हैं तो जमीन कुर्की कर दी जाएगी।
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने माइक से बोला कि क्षेत्र में हुआ जुआ सट्टा तो तोड़ देंगे गट्टा, बना देंगे रेल, भेज देंगे जेल, नहीं मिलेगी वेल। यह सुनकर लोगों ने पुलिस की खूब तारीफ की।