आगरा:- होटल की रूफ टॉप पर अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर पुलिस ने छापेमार कार्यवाही कर सात लोगो को मौके से हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगो के पास से पुलिस को 15900 रुपयों की नगदी सहित हुक्के के सामान को बरामद किया गया है। सातों आरोपियों के खिलाडी मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
थाना ताजगंज क्षेत्र के होटल ताज गैलेक्सी में अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन काफी समय से किया जा रहा था। बुधवार को चौकी बसई प्रभारी अरुण बिलगैयाँ अपने क्षेत्र में गश्त पर थे। गश्त के दौरान मुखबिर के द्वारा होटल ताज गैलेक्सी में पुलिस को अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हुक्का बार की सूचना दी गई। मुखबिर की सूचना पर बसई चौकी प्रभारी अरुण बिलगैयाँ अपने साथ मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे। मौके पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा हुक्के का सेवन बेधड़क किया जा रहा था। होटल की छत पर धुँआ ही धुँआ फैला हुआ था। उसी दौरान किसी ने पुलिस को देखकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर होटल की छत पर मौजूद लोगों में भगदड मच गई। भागते समय पुलिस द्वारा मोहित कुमार, हरिशंकर,अनुराग गुप्ता, आशीष अग्रवाल, सौरभ सिंह, राहुल और अमन मित्तल को पकड़ लिया गया। जामा तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से कुल 15900 रुपये बरामद हुए।
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने एक हुक्का, एक हुक्के का पोर्ट, एक ब्राउन, एक चिमटा, और एक कोयले का डिब्बा भी जब्त किया गया। पकड़े गए सातों लोगो को थाने लाकर उनके परिजनों को इस बारे में सूचना दी गई। इसके बाद मौके से पकड़े गए सातो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया