Agra News: पहले मैक्स फिर भैंसों को चोरी कर अलीगढ़ में बेचने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

Crime

आगरा: थाना छत्ता पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को पकड़ा है, जो मैक्स गाड़ियां चोरी कर उनमें गांवों से भैंसे चोरी कर अलीगढ़ भेजते थे। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि बीते 3 अप्रैल 2024 को एक बोलेरो क्षेत्र से चोरी हुई थी। जिसकी प्राथमिकी थाना छत्ता में दर्ज की गई थी। बीती रात को थाना छाता पुलिस को जानकारी मिली की चोरी की गई बोलोरो मैक्स थाना क्षेत्र के यमुना ब्रिज से गुजर रही है। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी और इस बोलोरो मैक्स को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया।

एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि चोरी के वहां के साथ-साथ तीन बदमाशों को भी दबोचा है जिनके पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है। बदमाश यमुना ब्रिज होते हुए आगरा किला की तरफ भैंस चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही दबोच लिया।

एसीपी थाना छत्ता ने बताया कि तीनों बदमाश बेहद शातिर हैं। तीनों शातिरों का आपराधिक इतिहास है। इनके खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि शेरा पुत्र लाल मोहम्मद निवासी गाँव नदरई एटा के खिलाफ करीब 09 मामले दर्ज हैं। दूसरे आरोपी इरशाद पुत्र वीरू निवासी रीछपुरा, जिला मैनपुरी के खिलाफ 08 अभियोग पंजीकृत हैं। जबकि तीसरे आरोपी यूनुस पुत्र अहमद खान निवासी गाँव रोहंदा, थाना अरनिया, जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है। जिसके खिलाफ करीब 08 मुकदमे पंजीकृत हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Compiled by up18news