आगरा: गुरुवार को प्लेबैक सिंगर हरजीत कौर मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंची थी। उन्होंने अपने पति के साथ ताजमहल का दीदार किया। ताजमहल भ्रमण के दौरान उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे। ताजमहल का दीदार करके हर्षदीप कौर और उनके पति काफी उत्साहित नजर आए। दोनों ने ताजमहल को अद्भुत बताया।
सिंगर हर्षदीप कौर ने आज अपने पति के साथ ताजमहल का दीदार किया। उन्होंने गाइड के माध्यम से ताजमहल की इतिहास और वास्तुकला की जानकारी ली। करीब से ताजमहल को निहारा और इसे सबसे अद्भुत बताया।
हर्षदीप कौर और उनके पति ने ताजमहल भ्रमण के दौरान पलों को अपनी यादों में संजोए रखने के लिए अपने मोबाइल और कैमरे से कई फ़ोटो खिंचवाए। उन्होंने ताजमहल के साए में डायना बेंच पर बैठकर फोटो सेशन कराया तो साथ ही कई सेल्फी भी ली।
ताज महोत्सव के लिए आई थी
आपको बताते चलें कि प्लेबैक सिंगर हर्षदीप कौर ताज महोत्सव के मंच पर प्रस्तुति देने के लिए आई थी। बुधवार रात को शिल्पग्राम के मुक्ताकाश मंच से उन्होंने कई बॉलीवुड और रूहानी व सूफी गीतों से समा बांधा। उनके चाहने वाले भी अपने अपने गीतों के लिए उनसे फरमाइश करते हुए दिखाई दिए थे। कई लोगों ने तो उनके गायन के दौरान जमकर डांस भी किया और तालियां बजाकर उनका अभिवादन भी किया था।