आगरा। न्यू लॉयर्स कॉलोनी के लोग बीते दो महीनों से नारकीय परिस्थितियों में जीवन बिता रहे हैं। निर्माणाधीन नाले के चलते सड़कों पर बदबूदार मलबा और सीवर का गंदा पानी फैला हुआ है। सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, चारों तरफ दुर्गंध फैली हुई है।
न्यू लॉयर्स कॉलोनी, आगरा के निवासी और राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने नगर आयुक्त से कॉलोनी का दौरा करने की अपील की है। उन्होंने पत्र लिखकर मांग की है कि नगर आयुक्त रविवार, 27 अप्रैल को किसी भी समय कॉलोनी में आकर वहां की जमीनी हकीकत को देखें।
उन्होंने यह भी बताया कि वाटर प्लांट के सामने स्थित गली, जो उनके घर के सामने है, वहां पिछले दो महीने से गिट्टी और बालू का ढेर लगा हुआ है, लेकिन सड़क निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है।
रमाशंकर शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो कॉलोनीवासी धरना और रोड जाम करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कॉलोनी की बदहाली को दिखाने के लिए नगर आयुक्त को फोटो और वीडियो भी भेजे हैं। कॉलोनीवासियों में इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है और सभी जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।