Agra News: बाह के जरार में ट्यूशन जा रहे तीन बच्चों को उठाने की कोशिश, लोगों ने युवक पकड़ा

Crime

आगरा। थाना बाह के कस्बा जरार में आज एक चौंकाने वाली घटना घटी। ट्यूशन जा रहे तीन बच्चों को कार में सवार एक युवक ने उठाने की कोशिश की। बच्चों ने शोर मचा दिया और भीड़ इकट्ठी हो गई। युवक की पकड़कर धुनाई लगा दी गई। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।

मामला सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास का है। यहां के निवासी राज कुमार के तीन बच्चे (दो बेटे और एक बेटी) पैदल-पैदल ट्यूशन जा रहे थे। रास्ते में एक कार रुकी और उसमें से उतरे एक युवक ने बच्चों को उठाने की कोशिश की। यह देख बच्चों ने शोर मचा दिया तो कुछ दूरी पर मौजूद लोग दौड़कर वहां पहुंच गए।

लोगों ने इस युवक को पकड़ा तो वह उनसे भी झगड़ा करने लगा। इस पर लोगों ने उसकी पिटाई लगा दी और सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस इस युवक को थाने ले गई। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि युवक द्वारा बच्चों को उठाने की कोशिश के पीछे क्या मकसद था। लोगों का कहना है कि यह घटना बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर रही है।