Agra News: सेंट पीटर्स कॉलेज के फेल छात्रों के अभिभावक पहुंचे डीएम के द्वार

विविध

आगरा: मिशनरी और कान्वेंट स्कूलों में एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो गया है। स्कूलों ने कक्षा एक से आठ तक के छात्र जो फेल हो गए हैं उन्हें नई कक्षा में प्रमोट नहीं किया है। छात्रों से कहा जा रहा है कि उसी क्लास में दोबारा पढ़े। वहीं, जो छात्र उसी क्लास में पढ़ना नहीं चाहते हैं उनसे नाम कटवाने के लिए कहा जा रहा है। इससे अभिभावक परेशान हैं।

सेंट पीटर्स कॉलेज के कक्षा एक से आठ तक कई छात्रों को फेल करने के मामले में आज सोमवार को बड़ी संख्या में अभिभावक जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मिले। उन्होंने कहाकि कॉलेज की हठधर्मिता के चलते उनके बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। कॉलेज प्रबंधन कोई जवाब नहीं दे रहा है। उन पर बच्चों की टीसी काटने का दवाब बनाया जा रहा है। डीएम ने पूरे मामले की जांच करवा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (टीम पापा) के दीपक सिंह सरीन ने बताया कि सेंट पीटर्स कॉलेज द्वारा फेल किए गए बच्चों की 19 शिकायतें सामने आईं हैं। फेल किए गए बच्चों से कॉलेज प्रबंधन जबरन टीसी का फॉर्म भरवाया रहा है। अभिभावकों से एफिडेविट देने को कहा जा रहा है कि उनके बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं, जिससे बाद में स्कूल पर कोई दावा न किया जा सके।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.