आगरा: कोविड की दूसरी लहर में ऑक्सीजन क्राइसिस से निपटने के लिए आगरा के जिला अस्पताल में सरकार की ओर से ऑक्सीजन प्लांट लगवाया गया था लेकिन यह ऑक्सीजन प्लांट काफी समय से खराब पड़ा हुआ है। कोविड संक्रमण की रफ्तार कम होने पर जिम्मेदारों ने भी इसे हल्के में ले लिया है। आगरा से लखनऊ तक इस प्लांट के खराब होने की जानकारी जिम्मेदारों को है इसके बाबजूद ऑक्सीजन प्लांट ठीक नही हो पाया है। आगरा के जिम्मेदारों का जबाब है कि सरकार ने इस ऑक्सीजन प्लांट के खराब हुए पार्ट्स के लिए बजट जारी नहीं किया है।
कोविड की दूसरी लहर में लगा था ऑक्सीजन प्लांट:-
कोविड की दूसरी लहर के दौरान जब ऑक्सीजन की क्राइसिस से मरीज जूझने लगे और ऑक्सीजन की कमी के चलते काफी लोगों ने जब अपनों को खोया तब जाकर सरकार को भी ऑक्सीजन प्लांट का महत्व समझ में आया।
सरकार ने भी आनन फानन में सभी सरकारी अस्पतालों में खुद के ऑक्सीजन प्लांट लगवाए और फिर उन्ही से ऑक्सीजन की आपूर्ति होने लगी लेकिन यही ऑक्सीजन प्लांट अब सही होने की बाट जोत रहे है।
लगभग 4 महीनों से बंद है ऑक्सीजन प्लांट:-
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट लगभग 4 महीनों से खराब पड़ा हुआ है। इस ऑक्सीजन प्लांट का कोई पार्ट्स खरब हो गया है जिसके लिए जिला अस्पताल प्रशासन ने एप्प पर डाल दिया है और लखनऊ में भी अधिकारियों को अवगत करा दिया है। इस काम को साइरस कंपनी को करना है लेकिन जो पार्ट्स आना है वो बहुत महंगा है। इसके लिए शासन को लिखा गया है लेकिन शासन ने अभी इसके लिए बजट नहीं दिया है और न ही कोई निर्देश दिए है जिसके कारण ऑक्सीजन प्लांट ठीक नहीं हो पाया है।
ऑक्सीजन की हो रही आपूर्ति:-
सीएमएस अनीता शर्मा का कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट खराब हो जाने के बावजूद भी आगरा के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति को बाधित होने नहीं दिया गया है। बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति बराबर की जा रही है साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए ऑक्सीजन के कंसंट्रेटर के साथ अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर भी रखे हुए हैं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.