आगरा:- गणतंत्र दिवस के मौके पर शराब और बियर की दुकानें 26 जनवरी को बंद रखने के आदेश शनिवार को आगरा डीएम जारी कर दिए गए थे। बावजूद इसके बंदी के दिन सुबह से चोरी-छिपे शराब की बिक्री बेखौफ जारी है। इंटरनेट पर शराब बेचे जाने का वीडियो वायरल हुआ है।
थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर में 26 जनवरी की सुबह से मकान और ख़ोखे से शराब की बिक्री जमकर जारी है। इंटरनेट पर वायरल हुई वीडियो में एक महिला रुपये लेकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो को शराब देती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा देसी शराब के बंद ठेके के बराबर वाले मकान के दरवाजे ओर शराब खरीदने वालों का तांता देखा जा सकता है। सवाल यह बनता है एक दिन पूर्व शनिवार को आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए थे तो गणतंत्र दिवस पर शराब की बेखौफ बिक्री किसके संरक्षण में जारी है।
तय रेट से ऊपर बिक्री के वीडियो पूर्व में हुए थे वायरल
थाना एत्माउद्दौला के सुशील नगर में कुछ दिन पूर्व ही सुबह के समय देसी शराब के ठेके के पास स्तिथ कैंटीन पर शराब पीने वालों का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार दुबे पर व्हाट्सएप्प ग्रुप पर कार्यवाही कर आबकारी विभाग को रिपोर्ट प्रेषित करने की जानकारी दी गई थी।
वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद पहुँची आबकारी विभाग की टीम खानापूर्ति करके वापस लौट गई। अगर उसी समय कार्यवाही को अंजाम दिया गया होता तो बंदी के आदेश बावजूद यूँ हो रही धड़ल्ले से शराब की बिक्री पर रोक सकती थी।