Agra News: बसंत पंचमी पर खाटू नरेश के होंगे पीत श्रंगार दर्शन, पीले फूलों से सजेगा मंदिर परिसर

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा। बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर की छटा पीत रंग में बिखरेगी। साथ ही श्याम बाबा त्योहार विशेष दिवस पर अंतर्वस्त्र भी बदलेंगे। वस्त्र को भक्तों में वितरित किया जाएगा।

श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि बसंत पंचमी श्याम बाबा के भक्तों के लिए विशेष महत्वपूर्ण त्योहार है। इस पावन दिवस पर श्याम बाबा का वर्ष में एक बार अंतर्वस्त्र बदला जाता है। मान्यता के अनुसार इस वस्त्र का एक टुकड़ा भी यदि अपने पास रखा जाए तो सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

सचिव संजय अग्रवाल के अनुसार मान्यता और विश्वास के कारण बसंत पंचमी पर अंतर्वस्त्र को भक्तों में बांटा जाएगा।

कोषाध्यक्ष विकास गोयल के अनुसार बसंत पंचमी विशेष श्रंगार में बाबा को पीले फूलों से श्रंगारित किया जाएगा। साथ ही पूरे मंदिर परिसर को पुष्पों के साथ पीले गुब्बारों और विद्य़ुत सज्जा से सुशोभित किया जाएगा।

विपिन बंसल के अनुसार भक्तों में पीले मीठे चावलों की प्रसादी का वितरण भी होगा। इस दिन से मंदिर में फागोत्सव की तैयारियां भी आरंभ हो जाएंगी।