एसएन में पहली बार हुआ जटिल आर्टोबायफ़ेमरोल बायपास ऑपरेशन, डॉ. सुशील सिंघल और उनकी टीम ने रचा इतिहास, मरीज के जीवन को दी नई रोशनी
आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज ने चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए एक ऐसा जटिल ऑपरेशन किया है, जो अब तक सिर्फ दिल्ली और जयपुर जैसे बड़े शहरों में संभव था। यह उपलब्धि न केवल मरीज के जीवन को बचाने वाली है, बल्कि आगरा और आसपास के मरीजों के लिए नई उम्मीद भी है।
मरीज कदम सिंह (उम्र 40, पेशा – रिक्शा चालक), बाह तहसील के सन्नपुरा गांव के निवासी हैं। परिवार के इकलौते कमाने वाले कदम सिंह पिछले 2 साल से पैरों में असहनीय दर्द और गैंगरीन की समस्या से जूझ रहे थे। उनके दोनों पैरों में खून का प्रवाह रुकने के कारण हालात इतने खराब हो गए थे कि वे न तो चल सकते थे और न ही काम कर पा रहे थे। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के बावजूद कोई राहत नहीं मिली। अंततः उन्होंने SN मेडिकल कॉलेज के CTVS सर्जन डॉ. सुशील सिंघल से संपर्क किया।
जांच में पाया गया कि दिल से खून ले जाने वाली मुख्य धमनी (aorta) बंद हो गई थी, जिसके कारण पैरों तक खून नहीं पहुंच रहा था। मरीज की हालत को देखते हुए डॉ. सुशील सिंघल ने तुरंत कदम सिंह को भर्ती कर Aortobifemoral Bypass सर्जरी करने का निर्णय लिया। 50 सेंटीमीटर लंबी कृत्रिम धमनी (artificial graft) का उपयोग कर दिल से खून को पैरों तक पहुंचाने का रास्ता बनाया गया।
सर्जरी लगभग 4 घंटे तक चली, जिसमें डॉक्टरों ने बारीकी से काम करते हुए रक्त प्रवाह को बहाल किया। ऑपरेशन के तुरंत बाद मरीज के पैरों का दर्द पूरी तरह खत्म हो गया। अब कदम सिंह न केवल सामान्य रूप से चल-फिर सकते हैं, बल्कि अपने काम पर लौटने के लिए भी तैयार हैं।
सर्जरी टीम में डॉ. सुशील सिंघल, डॉ. विजय सैनी, डॉ. आकाश, डॉ. जफर, एनेस्थीसिया टीम में डॉ. अर्चना, डॉ. मंजरी बंसल, डॉ. सुशांत, डॉ. एजाज, डॉ. सचिन थे। ऑपरेशन में सर्जरी बिभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत लवानियां का बहुत सहयोग रहा ।
आगरा के लिए मील का पत्थर
यह सर्जरी आगरा के इतिहास में पहली बार की गई है। अब ऐसे जटिल ऑपरेशन के लिए मरीजों को दिल्ली, जयपुर जैसे बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी। एसएन मेडिकल कॉलेज ने यह साबित कर दिया है कि यहां भी विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं।
प्रिंसिपल एवं डीन डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि अब एसएन मेडिकल कॉलेज में ही हर मरीज को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है । एसएन मेडिकल कॉलेज विश्वास, सेवा और नवाचार का प्रतीक है !
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.