आगरा, 23 मई 2024: आगरा में पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा नियमों का खुला उल्लंघन जारी है। आगरा में सुरक्षा नियमों को धता बताते हुए पेट्रोल पंपों पर खुलेआम ज्वलनशील पदार्थ बोतल में बेचा जा रहा है। ताज़ा मामला थाना रकाबगंज क्षेत्र के प्रतापपुरा का है, जहाँ HPCL के स्वामित्व वाले “एचपी ऑटो केयर” नामक पेट्रोल पंप का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में दो बच्चे प्लास्टिक की कैन में पेट्रोल भरवाते हुए दिख रहे हैं।
घटनाओं से नहीं लेते सबक
पेट्रोल पंप पर बोतल या किसी अन्य बर्तन में किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ देने पर सख्त मनाही है। कई बार बोतलों में पेट्रोल लेकर अपराधी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। लगभग ढाई वर्ष पूर्व थाना ताजगंज क्षेत्र में अधेड़ ने अपने बेटे-बहु और पोते-पोती को कमरे में बंद कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इसके लिए वो बोतलों में पेट्रोल लेकर आया था। उस समय झारखंड में मनचले द्वारा नाबालिग युवती को सोते समय पेट्रोल डालकर जलाने का मामला सुर्खियों में था। नाबालिग बच्चों द्वारा प्लास्टिक की कैन में ज्वलनशील पदार्थ ले जाना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह लोगों की जान के लिए भी खतरा है। यह ज्वलनशील पदार्थ है और थोड़ी सी भी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
यह भी गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आगरा में पेट्रोल पंपों पर खुलेआम पेट्रोल बेचे जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं के बावजूद न तो पुलिस और न ही हिंदुस्तान पेट्रोलियम कोई ठोस कार्रवाई कर पा रहा है।
बढ़ रही आग लगने की घटनाएं:
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आगरा शहर में आग लगने की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। इन घटनाओं में कई लोगों की जान और माल का नुकसान हुआ है।हाल ही में, शहर के थाना ताजगंज क्षेत्र में एक युवक ने स्कूटी में आग लगा दी थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
इसके अलावा आगरा में 12 मई को नशा करने से रोकने पर जूता कारोबारी को जिंदा जला दिया था। जूता कारीगर प्रिंस (22) पर पेट्रोल उड़ेलकर तीन युवकों ने आग लगा दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था और उसने दम तोड़ दिया था।
रिपोर्ट – मदन मोहन सोनी