• लघु उद्योग भारती, सेठ पदम् चन्द जैन प्रबंधन संस्थान, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा होंगे सहयोगी
• एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं की डिजिटल मार्केटिंग पर विशेषज्ञों के होंगें व्याख्यान
• GeM पोर्टल के माध्यम से सरकारी खरीद से सम्बंधित जानकारी देंगे विशेषज्ञ
• उद्यमी एवं उनके प्रतिनिधि, राज्य एवं केंद्र सरकार के अधिकारी / कर्मचारी GeM पोर्टल खरीद प्रक्रिया से होंगे रूबरू
आगरा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा द्वारा एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं की डिजिटल मार्केटिंग पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन 9 नबम्बर को जीपी सभागार खंदारी पर किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के उद्यमी एवं उनके प्रतिनिधि, राज्य एवं केंद्र सरकार के अधिकारी / कर्मचारी भाग लेगें जोकि विशेषज्ञों से एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं की डिजिटल मार्केटिंग के गुर सीखेंगें। इस राष्ट्रीय सेमीनार के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए मीडिया ब्रीफिंग एवं पोस्टर विमोचन कार्यक्रम मंगलवार को सेठ पदम् चन्द जैन प्रबंधन संस्थान, डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय, खन्दारी परिसर में गया।
सेमीनार संयोजक डॉ. मुकेश शर्मा आई.ई.एस. सहायक निदेशक ग्रेड 1 ने बताया कि एमएसएमई मंत्रालय की प्रोक्यूरमेंट एवं मार्केटिंग योजना के अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों को विपणन क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही एमएसएमई मंत्रालय एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं, पंजाब नेशनल बैंक एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा की एमएसएमई वित्त योजनाओं के बारे में कैंपस में स्टैंडी लगाकर सूचित किया जाएगा। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति, डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय प्रो. आशु रानी, करेंगी एवं मुख्य अतिथि उप-महानिदेशक – कार्यालय विकास आयुक्त (एमएसएमई) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार अनुजा बापट, आई.एस.एस. होंगीं, तकनीकी सत्रों में एमएसएमई उद्यमियों एवं राज्य एवं केंद्र सरकार के अधिकारी / कर्मचारियों को गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल के माध्यम से सरकारी खरीद प्रक्रिया में भागीदारी, ई-कॉमर्स एवं डिजिटल मार्केटिंग, डिजिटल ट्रांजक्शन में साइबर सिक्यूरिटी के बारे में विषय विशेषज्ञ प्रस्तुति देंगे।
प्रो. बृजेश रावत, निदेशक, सेठ पदम् चन्द जैन प्रबंधन संस्थान ने बताया कि एमएसएमई विभाग, विश्वविद्यालय, लघु उद्योग भारती, वित्तीय संगठन / बैंकर के रूप में पीएनबी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, मिलकर आगरा परिक्षेत्र की एमएसएमई इकाईयों, सरकारी अधिकारी / कर्मचारियों के लिए यह एक अच्छा प्रयास है।
लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा यह सेमिनार एमएसएमई इकाइयों सरकारी आपूर्ति के संबंध में जेम पोर्टल, डिजिटल साइबर सेक्युरिटी पर जानकरी उपलब्ध कराने की मांग को सेमीनार पूर्ति करेगा | क्षेत्र के उद्यमी भाभी उद्यमी इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभान्वित होंगे।
पंजाब नेशनल बैंक जोनल कार्यालय आगरा के उप जोनल प्रबंधक एस एन गुप्ता ने बताया कि पीएनबी डिजिटल माध्यम से एमएसएमई क्षेत्र में सेवा देने हेतु सदैव तत्पर है। सभी उद्यमियों का पीएनबी की एमएसएमई योजनाओं का लाभ लेने हेतु स्वागत है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक सुन्दर सिंह ने बताया बैंक द्वारा एमएसएमई को प्रदत्त ऋण और अग्रिम की जानकारी सेमीनार में विस्तार से बतायी जाएगी।
मुख्य रूप से रहे मौजूद
इस अवसर पर राज कंप्यूटर के डॉ. मनीष मोहन वर्मा, पीएनबी के मुख्य प्रबंधक अपूर्व जैन, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. श्वेता चौधरी, सीसीएलए के अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.