Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर, पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार

Crime

आगरा। आगरा में मंगलवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम स्थित आरवी लोधी कॉम्प्लेक्स के होटल द हेवन की पहली मंजिल से एक युवती नीचे गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिरने के समय युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। राहगीरों ने तुरंत चादर लाकर उसे ढंका और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने घायल युवती को पश्चिमपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। युवती की पहचान खेरिया मोड़ निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद युवती का कथित बॉयफ्रेंड और होटल स्टाफ मौके से फरार हो गए, जिससे मामले ने रहस्य का रूप ले लिया है।

रेड से बचने के प्रयास में हादसा या कुछ और?

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय होटल में पुलिस की रेड चल रही थी। इसी दौरान युवती कमरे से भागकर छत की ओर गई और छिपने के लिए एक संकरे डक्ट में घुसने की कोशिश की। डक्ट कमजोर होने से वह संतुलन खो बैठी और नीचे गिर गई।

हालांकि, पुलिस ने इस दावे को सिरे से नकार दिया है। एसीपी अक्षय महादिक ने कहा, “होटल से युवती के गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। किसी तरह की रेड नहीं चल रही थी। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच जारी है।”

कमरे में मिला बर्थडे सेलिब्रेशन का सामान

पुलिस ने होटल की तलाशी के दौरान कमरा नंबर-4 से “हैप्पी बर्थडे” लिखे गुब्बारे और सजावट का सामान बरामद किया। कमरे की हालत अस्त-व्यस्त पाई गई। आशंका है कि युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ वहीं ठहरी थी और दोनों बर्थडे सेलिब्रेशन कर रहे थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि होटल में अक्सर संदिग्ध लोगों का आना-जाना रहता है। देर रात तक पार्टी और अन्य गतिविधियों से क्षेत्रवासी परेशान हैं।

CCTV और होटल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं

पुलिस ने होटल के CCTV फुटेज और रजिस्टर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि कमरा किस नाम और आईडी से बुक कराया गया था। पुलिस ने होटल संचालक से पूछताछ शुरू कर दी है और होटल की वैधता की जांच भी की जा रही है।

फिलहाल, पुलिस फरार युवक और होटल कर्मियों की तलाश में दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि युवती की हालत में सुधार होने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा, जिससे घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।