Agra News: मुस्लिम महापंचायत ने स्वीडन देश के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन, भारत सरकार से की रिश्ते ख़त्म करने की मांग

विविध

आगरा: स्वीडन देश के खिलाफ मुस्लिम समाज का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और स्वीडन देश का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान लोगों ने स्वीडन देश के राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उत्तर प्रदेश मुस्लिम पंचायत ने ज्ञापन सौंप भारत सरकार से स्वीडन देश से अपने सभी प्रकार के रिश्ते को खत्म करने की मांग की है।

ये है मामला

स्वीडन में 28 जून को स्टॉकहोम सेंट्रल मस्जिद के सामने सलवान मोमिका नाम के शख्स ने कुरान जलाकर प्रदर्शन किया था। 37 वर्षीय मोमिका ने लगभग 200 लोगों की मौजूदगी में कुरान जलाई थी। इसमें से कई लोग कुरान जलाए जाने का समर्थन कर रहे थे। वर्षों पहले मोमिका इराक से भागकर स्वीडन आया था। उसको कुरान जलाकर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति स्वीडन के अधिकारियों ने दी थी।

मुस्लिम महापंचायत के प्रदेश सरपंच मोहम्मद नदीम नूर का कहना है कि स्वीडन देश की सरकार इस तरह की हरकतों को अंजाम देकर पूरे विश्व का माहौल खराब करना चाहती है। बकरा ईद के दौरान कुरान को जलाने की अनुमति दिए जाने और युवक द्वारा कुरान को जलाने विश्व भर के मुस्लिम देशों में रोष व्याप्त है। देश में रहने वाले करोडों मुस्लिम समाज की भावनाएं भी आहत हुई है। इसीलिए सरकार से मांग है कि वह इस ओर कोई उचित कदम उठाएं।

उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के तमाम नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह स्वीडन देश से सभी प्रकार के रिश्ते खत्म करें, साथ ही स्वीडन देश का जो भारत में दूतावास है उसे भी पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए।