आगरा: नगर निगम टीम ने सिकंदरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में हाउस टैक्स जमा न कराने पर एक जूता फैक्ट्री को सील कर दिया। बाद में टैक्स अदा करने के बाद सील को खोला गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सिकंदरा औद्योगिक साइट-सी में स्थित महाना बूट फैक्ट्री पर 3.47 लाख रुपये का गृहकर बकाया चला आ रहा था। टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम की ओर से कई बार नोटिस भी जारी किये गये। इसके बावजूद फर्म की ओर से नगर निगम को कर जमा नहीं कराया गया। इस पर विभागीय टीम ने मौके पर जाकर फैक्ट्री को सील कर दिया।
कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे फर्म स्वामी ने कुछ ही समय बाद नगर निगम कर्मियों को मौके पर ही टैक्स जमा करा दिया। इसके बाद कर्मचारियों फैक्ट्री की सील खोल दी। इसके अलावा निगम की टीम ने दयालबाग रोड पर एक कारोबारी पर भी कार्रवाई की। उसके द्वारा प्रतिबंध होने के बावजूद कोयला व लकड़ी से चलने वाले तंदूर का उपयोग किया जा रहा था। नगर निगम प्रवर्तन दल ने उसका तंदूर नष्ट कराकर जुर्माना वसूल किया।
भगवान टाकीज से दयालबाग सौ फुटा रोड तक चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान फल और सब्जी की अस्सी ठेल धकेलो को हटवाया गया। कार्रवाई में जेडएसओ राजीव बालियान, जेओ अवधेश कुमार और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता ने भाग लिया।