आगरा। नगर निगम द्वारा अतिक्रमणों और प्रतिबंधित पालीथिन के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान निरंतर जारी है। इस अभियान में बुधवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग, अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों से हजारों रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
हरीपर्वत जोन के देहलीगेट क्षेत्र में जेडएसओ मुख्यालय राजीव बालियान द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण और प्रतिबंधित पालीथिन का उपयोग कर रहे दुकानदारों से तीस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा सिकंदरा क्षेत्र में एसएफआई मोहम्मद इकबाल ने चार हजार दौ सौ रुपये, रामबाग नरायच क्षेत्र में एसएफआई अभय यादव ने 1700 रुपये, ईदगाह क्षेत्र में एसएफआई मुकेश यादव ने एक हजार रुपये और ग्वालियर रोड पर कार्रवाई कर एसएफआई लक्की शर्मा ने तीन हजार रुपये का जुर्माना दुकानदारों से वसूल किया।
कार्यवाही के दौरान जोनल अधिकारी अभय कुमार और कर अधीक्षक अवधेश कुमार ने भी उपस्थित रहे।
लकड़ी की भट्ठी जलाने पर जुर्माना ठोका
आगरा। रामबाग क्षेत्र में लकड़ी की भट्ठी जलाकर वायु प्रदूषण कर रहे तीन दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए पन्द्रह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर उन्होंने पुनः भट्ठियों को जलाकर प्रदूषण फैलाया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रामबाग क्षेत्र में कुछ दुकानदारों द्वारा बांस का कारोबार किया जा रहा है। हरे बांसों को सीधा करने के लिए ये लोग लकड़ी से जलाई जाने वाली भट्ठियों का संचालन कर रहे थे। लकड़ी के जलाये जाने से भारी धुआं उठने की वजह से वायु प्रदूषण हो रहा था। इस पर एसएफआई अभय यादव ने बांस का कारोबार करने वाले सुबोध कुमार,रमेश चंद और पवन कुमार निवासी रामबाग चौराहा पर कार्रवाई करते हुए पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। कार्रवाई के दौरान जेडओ इंद्रजीत सिंह सिंह भी उपस्थित रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.