Agra News: सांसद सुमन को चूड़ियां देने जाती हिन्दू महासभा की जिलाध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया, 12 को रक्त स्वाभिमान सम्मेलन

स्थानीय समाचार

आगरा। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान पर लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई है। बुधवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा की महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष ने सुमन को चूड़ियां भेंट करने के लिए उनके निवास पर जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक कर हिरासत में ले लिया।

बता दें कि रामजीलाल सुमन के बयान से नाराज करणी सेना विगत 26 मार्च को उनके आवास पर तोड़फोड़ कर चुकी है और अब 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन करने का ऐलान किया है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोगों से जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। राणा सांगा की जयंती 12 अप्रैल को यहां कुबेरपुर के रामीगढ़ी में जयंती मनाई जाएगी। इस जयंती को रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के रूप में मनाया जाएगा।

क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने कहा कि आयोजन को लेकर प्रशासन को पत्रावली उपलब्ध करा दी गई है, अनुमति मिले या न मिले, आयोजन होकर रहेगा। पुलिस चाहे तो उनकी गिरफ्तारी कर सकती है। बुधवार को थाना हरीपर्वत पुलिस ने एमजी रोड पर अखिल भारत हिन्दू महासभा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर और मंडल महामंत्री नितेश भारद्वाज को हिरासत में ले लिया। दोनों सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर चूड़ियां और सिंगार का सामान भेंट करने जा रहे थे।

इस बीच महासभा के युवा प्रदेश प्रभारी बृजेश भदौरिया एवं जिला महामंत्री धर्मेंद्र ने इस मामले में संगठन के प्रार्थना पत्र पर थाना हरिपर्वत पुलिस द्वारा अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई।