Agra News: सांसद राजकुमार चाहर ने गिनाए अपने संसदीय क्षेत्र में पिछले चार वर्ष में हुए विकास कार्य

Politics

आगरा। फतेहपुर सीकरी से सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जलशक्ति मंत्रालय की कमेटी के सदस्य राजकुमार चाहर ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र में पिछले चार वर्ष में हुए विकास कार्यों को गिनाया।

उन्होंने बताया कि सबसे प्रमुख कार्य है संपूर्ण जनपद के लिए 4600 करोड़ रुपये की हर घर जल योजना। इसके तहत 2024 तक हर गांव-बस्ती के हर घर में पाइपलाइन से गंगाजल पहुंचाया जाएगा। 15 जून को टेंडर हो जाएगा।
इसके अलावा आर.ई.एस. और लोनिवि ने 96,704.46 लाख रुपये से 1,259.258 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया है। नया एनएच 321 स्वीकृत कराया है। तीन रेलवे स्टेशन बनाए जाने हैं।

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में 99.99 फीसदी गांव पक्की सड़क से जुड़वा दिए गए हुए हैं। आगरा और अलीगढ़ मंडल का पहला बालिका पॉलीटेक्निक कॉलेज बनवाया गया है। फतेहपुरसीकरी की लाइफ लाइन यानी एन.एच- 321 स्वीकृत है। खिलाड़ियों के लिए तीन मिनी स्टेडियम शुरू होने वाले है। दक्षिण बाईपास के पुनर्निर्माण हेतु 125 करोड़ रुपये के टेंडर टेंडर स्वीकृत हो गये हैं। तीन राजकीय इंटर कॉलेज और दो बालिका छात्रावास बनाए गए हैं। बाह में पोस्टमार्टम गृह तैयार हैं।