आगरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय पर सांसद राजकुमार चाहर के द्वारा डेरा डाल दिया गया है। आज सुबह से शुरू हुई जन चौपाल कल सुबह तक जारी रहेगी। जन चौपाल में परेशान उपभोक्ताओं का सैलाब लगा हुआ है। सांसद उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। बिजली विभाग की तानाशाही को देखते हुए सांसद के तेवरों ने बिजली विभाग को करंट लगा दिया है।
सांसद राजकुमार चाहर ने ऐलान किया था कि जिस विभाग की जन शिकायत ज्यादा होगी उस विभाग के सबसे बड़े अधिकारी के कार्यालय में वह जन चौपाल लगाएंगे। शुरुआत दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी कार्यालय से करेंगे। क्योंकि एमडी की काफी शिकायतें आ रही हैं। वह बैठकों में भी नहीं आते हैं। अपने अधीनस्थों को भेज देते हैं। जबकि बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर जनता परेशान है।
उन्होंने बताया था कि कुछ अपराधी किस्म के संविदाकर्मी और बिजली विभाग के इंजीनियर खुलेआम सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। इसी के चलते सांसद चाहर ने आज सुबह 11:00 बजे से 14 जनवरी सुबह 11:00 तक एमडी कार्यालय पर 24 घंटे की जन चौपाल लगाई है। आज पूरी रात भी उनके द्वारा समस्याएं दिन रात सुनी जाएंगी। शमसाबाद के लहरा गांव में बिजली काटने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की बात को लेकर भी भड़के हुए हैं।
सांसद चाहर इनायतपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत पर भी भड़के। उन्होंने कहा कि लापरवाह विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। विद्युत विभाग की लापरवाही से ही युवक की दर्दनाक मौत हुई है। इसके लिए किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि आगरा में बिजली विभाग की तानाशाही नहीं चलने दी जाएगी। पूरे गांव की बिजली काटने वाले, गुंडई करने वाले और F.I.R करा कर दलाली करने वाले अधिकारियों की वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत करेंगे। इनायतपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत पर भी वह भड़के हुए हैं।