Agra News: कागारौल में सांसद जन चौपाल, ग्रामीणों की समस्याएं सीधे अधिकारियों के सामने, 36 विभागों ने सुनी शिकायतें

स्थानीय समाचार

आगरा। कागारौल के श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर प्रांगण में बुधवार को आयोजित सांसद जन चौपाल में सैकड़ों ग्रामीण जुटे। जनप्रतिनिधि और अधिकारी एक ही मंच पर होने से ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सीधे सांसद राजकुमार चाहर और विभागीय अधिकारियों के सामने रखीं। चौपाल में कुल 36 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने मौके पर ही शिकायतों की सुनवाई की।

चौपाल में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए। ग्रामीणों ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, दिव्यांग कल्याण, पुलिस, राजस्व समेत कई विभागों से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई। इस दौरान सांसद राजकुमार चाहर ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभों को विस्तार से समझाया और कहा कि मात्र 20 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने योजना को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों की पहली किस्त स्वयं वहन करने की घोषणा भी की।

ग्रामीणों ने रखी अनेक समस्याएं

कार्यक्रम के दौरान किसानों ने सिंचाई व्यवस्था, खाद-बीज आपूर्ति, फसल बीमा दावों में देरी जैसी समस्याएं उठाईं। स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, पीएचसी की स्थिति, अनियमित बिजली आपूर्ति, बिलिंग समस्याएं, स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी और शिक्षकों की उपलब्धता जैसे मुद्दे भी प्रमुख रहे। कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में भी त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। सांसद चाहर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायतों का जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए।

लाभार्थियों को सौंपे आवास प्रमाण पत्र

चौपाल के दौरान पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के स्वीकृति पत्र और प्रतीकात्मक चाबियां प्रदान की गईं। ग्रामीणों ने सरकार की योजनाओं को लाभकारी बताते हुए संतोष व्यक्त किया।

डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा ने भरोसा दिलाया कि पुलिस विभाग प्रत्येक शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई करेगा और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सांसद चाहर द्वारा इस तरह का जन-संपर्क कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित

पूर्व विधायक महेश गोयल, परियोजना निदेशक रेनू, मनरेगा निदेशक रामायण यादव, एसडीएम ऋषि राव, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद सिंह, ब्लॉक प्रमुख गुड्डू चाहर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।