आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र में महिला से मोबाइल छीनने की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, वहीं वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी कब्जे में ले ली गई है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कंचनपुर निवासी सुंदर सिंह पुत्र पूरन चंद ने थाना मलपुरा में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 1 नवंबर 2025 को उनकी बहन के हाथ से स्कूटी सवार बदमाश मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने सिरौली बच्चा जेल के पास से आरोपी इन्द्रजीत को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से छिनैती का मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 1 नवंबर को हुई मोबाइल छिनैती की वारदात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

