आगरा। माहेश्वरी युवा संगठन आगरा की नयी कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया रविवार को विजय क्लब, विजय नगर कॉलोनी में संपन्न हुई।
चुनाव अधिकारी किशोर गांधी, पर्यवेक्षक पवन गुप्ता एवं विकास मोलासरिया की निगरानी में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से यह चुनाव सम्पन्न कराया गया।
नव निर्वाचित पदाधिकारी (सत्र 2025-2028)
चुनाव में अध्यक्ष – आदित्य टावरी, महामंत्री –ऋषभ राठी और कोषाध्यक्ष –अभिषेक टावरी चुने गये। इस दौरान कार्यकारिणी सदस्य दीपक, आशुतोष, अमित, असित, प्रणव, रेवांत, वैभव, निकुंज, आयुष, प्रियांशु, सुमित, तपन, गौरांग, भाविक, पराग, शोभित, ऋषभ, माधव, शुभम, रोहित, अंकित, प्रतीक आदि सदस्य उपस्थित रहे।
चुनाव के दौरान माहेश्वरी समाज के युवा सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अमित ने कार्यक्रम का संचालन किया। चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही उपस्थित जनसमूह ने नए पदाधिकारियों का स्वागत करतल ध्वनि से किया और संगठन की प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं।