आगरा: शहर में चोरों द्वारा नित नए और अचंभित करने वाले तरीके अपनाए जा रहे हैं। लोहामंडी पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया, जो बाइक विक्रेता के यहां एक चाय वाले को अपना पिता बनाकर ले गया और टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर फरार हो गया।
थाना लोहामंडी पुलिस ने दौरेठा मुरली विहार कॉलोनी शाहगंज निवासी साहिल नामक इस चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करने वाले कमल मोटर्स के संचालन ने मंगलवार को थाना लोहामंडी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि विगत तीन नवंबर को उनकी दुकान पर एक युवक पहुंचा। उसने बाइक खरीदने की बात कही। बाइक पसंद करने के बाद युवक दुकान से चला गया। एक लाख में बाइक खरीदने का सौदा हुआ। कुछ देर बाद वही युवक एक बुजुर्ग को अपने साथ लेकर आया। संचालक को बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति उसका पिता है। इसके बाद युवक ने अपनी पसंद की बाइक की टेस्ट ड्राइव मांगी। पिता के साथ होने के कारण संचालक ने टेस्ट ड्राइव के लिए बाइक की चाबी युवक को दे दी। युवक ने बाइक स्टार्ट की। फर्राटा भरते हुए बाइक लेकर चला गया। काफी देर इंतजार करने के बाद भी युवक बाइक लेकर नहीं लौटा। इस पर संचालक ने बुजुर्ग व्यक्ति से कहा कि अपने बेटे को बुलाओ। यह सुनते ही बुजुर्ग ने बताया कि वह युवक का पिता नहीं है। पास में ही चाय की दुकान चलाता है। युवक अक्सर उसके पास चाय पीने आता है। युवक उसे बहाने से अपने साथ यहां लाया था। वह युवक के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता है।
लोहामंडी पुलिस ने घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज हासिल की। सुराग मिलने के बाद पुलिस टीम ने जीआईसी ग्राउंड के नजदीक चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे बाइक चलाने का शौक है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि बाइक खरीद सके। इसलिए उसने बाइक पाने के लिए ऐसा किया।