आगरा। सैंया के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की कुछ छात्राओं के जो वीडियो वायरल हुए हैं, वे बहुत चौंकाने वाले हैं। अब ये गहन जांच का विषय है कि बच्चियों ने ये वीडियो खुद बनाए हैं या उनसे रेकॉर्ड करवाए गए हैं। एक छात्रा तो वायरल वीडियो में विद्यालय की एक टीचर का नाम लेकर बता रही है कि मैम अपने बेटे को साथ लाती हैं और उनका बेटा उनसे बदतमीजी करता है। प्राइवेट पार्ट को छूता है।
कस्तूरबा विद्यालय में एक छात्रा की पिटाई और कुछ अन्य छात्राओं के वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर ही उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान बीते कल यहां निरीक्षण के लिए पहुंची थीं।
जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें से एक वीडियो में एक छात्रा एक टीचर का नाम लेकर बता रही है कि मैम अपने लड़के को भी यहां लेकर आती हैं। वो हमसे बदतमीजी से बात करता है। हमारे प्राइवेट पार्ट को छूता है। मैम हमें अपने घर भी ले जाती हैं। घर पर झाड़ू पौंछा करवाती हैं और बोलती हैं कि मम्मी-पापा और टीचर को मत बताना। काम करने से मना करती हैं तो मारती-पीटती हैं और स्कूल से बाहर कर कहती हैं कि अकेली चली जाओ।
यह छात्रा अपनी टीचर के बारे में यह भी बता रही है कि मैम उससे कहती हैं कि क्या तुम्हारा ब्याय फ्रेंड बनाने का मन करता है। मुझे बता दो, मैं बनवा दूंगी तुम्हारा बॉय फ्रेंड।
एक अन्य छात्रा वीडियो में एक शिक्षिका का नाम लेकर कह रही है कि मैम ने मुझसे कहा कि दूसरी मैम के बारे में ऐसे-ऐसे बोलना। मुझसे दूसरी मैम के बारे में गलत बुलवा दिया।
इसी विद्यालय की तीसरे वायरल वीडियो में एक छात्रा एक शिक्षिका का नाम लेकर कह रही है कि मैम हमें मारती हैं, पीटती हैं, अपना निजी काम करने के लिए बोलती हैं। कहती हैं कि मेरे घर चल। मेरा काम करेगी तो तुझे अच्छे से पढ़ाउंगी। मैं कहती हूं कि ये काम नहीं आता है तो कहती हैं मारूंगी। मेरे मां-बाप नहीं हैं तो कहती हैं कि मैं तुझे तेरी बुआ के घर से भी धक्का मारकर निकलवा दूंगी, ये धमकी देती हैं मुझे।