Agra News: लोकसभा प्रत्याशी होतम सिंह का विवादित एलान, स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले का हाथ काटने पर देंगे 11 लाख का इनाम

Regional

हिंदू महासभा में रोष, पुलिस और चुनाव आयोग में शिकायत करेगी

आगरा: फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद का विवादित बयान सामने आया है। इसमें वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता फेंकने वाले का हाथ काटने पर 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में वह कह रहे हैं कि काफिले को काला झंडा दिखाने और स्याही फेंकने वाले की जीभ काटने वाले को भी वह इतनी ही रकम बतौर इनाम देंगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विगत तीन मई को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य यहां फतेहाबाद में चुनावी सभा के लिए आ रहे थे। फतेहाबाद तिराहे पर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को रोक कर हंगामा किया। काले झंडे दिखाए और स्याही भी फेंकी थी। पुलिस ने लाठियां फटकार कर हंगामा करने वालों को भगाया था।

इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य जब डौकी के पास जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो आगे की पंक्ति में बैठे योगी यूथ बिग्रेड के महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकरे ने मंच पर जूता फेंक दिया था। गनीमत यह रही कि जूता स्वामी प्रसाद मौर्य को नहीं लगा।

इस घटना के बाद अब होतम सिंह निषाद का वीडियो रविवार देर रात सामने आया। छह मिनट से अधिक के इस वीडियो में वह ऐलान कर रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले का हाथ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देंगे। काले झंडे दिखाने और स्याही फेंकने वाले की जीभ काटने वाले को भी 11 लाख रुपये का इनाम देंगे। दोनों ने ऐसा करके ओबीसी समाज का अपमान किया है। होतम सिंह ने रामायण को लेकर भी की गलत टिप्पणी की।

अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी और योगी यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय कुमार तोमर का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाने, स्याही और जूते जूते फेंकने की घटना के पीछे का कारण पूर्व में रामचरित मानस समेत हिंदू-देवी देवताओं पर उनके दिए बयान हैं। स्वामी प्रसाद अक्सर हिंदू धर्म के ग्रंथों और देवी-देवताओं पर टिप्पणी करते रहते हैं।

वीडियो सामने आने के बाद योगी यूथ ब्रिगेड और अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उनका कहना है कि इस बारे में पुलिस से शिकायत करेंगे। योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने कहा कि इस बारे चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। इसके साथ ही पुलिस से सुरक्षा दिलाने की मांग भी की जाएगी। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.