Agra News: आमंत्रण यात्रा निकाल जनकपुरी महोत्सव के लिए किया आमंत्रित

विविध

जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति कार्यालय से हुआ आमंत्रण यात्रा का शुभारम्भ

जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत

आगरा। सियाराम के भजनों व रामायण की चैपाईयों पर संग झूमते गाते आज जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आमंत्रण यात्रा निकाली। शहर के सभी श्रद्धालुओं को कोठी मीना बाजार में आयोजित होने वाले जनकपुरी महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। जगह-जगह आमंत्रण यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया।

आमंत्रण यात्रा का शुभारम्भ जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के कार्यालय से आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख केशव शर्मा व अशोक कुलश्रेष्ठ ने झंडी दिखाकर किया।

आचार्य राहुल रावत ने आमंत्रण रथ पर स्वास्तिक बनाकर विधि विधान से पूजन कराया। आमंत्रण यात्रा साकेत कालोनी चैराहा, मारुति एस्टेट, रामनगर की पुलिया, शंकरगढ़ की पुलिया, भोगीपुरा, रुई की मंडी, कलैक्ट्रेट, सैंट जोन्स चैराहा, हरीपर्वत चैराहा, मदिया कटरा, लोहामंडी चैराहा होते हुए आयोजन स्थल कोठी मीना बाजार पहुंची।

आमंत्रण यात्रा के प्रभारी अनुराग उपाध्याय व संचालन हेमन्त भोजवानी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, संयोजक गौरव राजावत, निशान्त चतुर्वेदी, विवेक शर्मा, मुनेन्द्र जादौन, संजय अग्रवाल, दिलीप खण्डेलवाल, प्रमोद सिंह, महेश सारस्वत, अंकित पटेल, मनोज वर्मा, राहुल खंडेलवाल, अनुज खंडेलवाल, हरिओम शर्मा, विक्की बाबा, रवि गुप्ता आदि उपस्थित थे।

ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा आमंत्रण रथ

जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि आमंत्रण रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भ्रमण करेगा। श्रद्धालुओं को पांच दिवसीय जनकपुरी महोत्सव की विस्तृत जानकारी देने के साथ महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। श्रीहरि के भजनों व रामायण की चैपाईयों के भक्तिमय माहौल के साथ अलग-अलग दिन अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण किया जाएगा।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.