Agra News: सिंधी इंटर कॉलेज में पिस्टल की नोक पर धमकी और अवैध वसूली के मामले में बैठाई गई जांच

स्थानीय समाचार

आगरा। शाहगंज स्थित स्वामी लीलाशाह आदर्श सिन्धी इंटर कॉलेज में कर्मचारी को कथित रूप से पिस्टल दिखाकर धमकाने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने संज्ञान लेते हुए दो सदस्यीय जांच समिति गठित की है। यह समिति विद्यालय प्रबंधक चिम्मन लाल पेरवानी पर लगे गंभीर आरोपों की जांच करेगी।

शिकायतकर्ता गंगाधर, जो कि विद्यालय में एक दिव्यांग कर्मचारी हैं, ने आरोप लगाया है कि 24 अप्रैल को उन्हें स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या के कक्ष में बुलाकर मैनेजर पेरवानी ने पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। गंगाधर को कहा गया कि यदि उन्होंने अपने द्वारा की गई शिकायतें वापस नहीं लीं तो उनकी नौकरी छीन ली जाएगी और उनकी हत्या कर दी जाएगी। इससे वे बुरी तरह भयभीत हो गए और उनका ब्लड प्रेशर तक बढ़ गया।

डीआईओएस कार्यालय द्वारा पत्र संख्या 993-96 दिनांक 16.05.2025 को जारी आदेश में पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, मनकेड़ा के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार और राजकीय हाईस्कूल, सेमरा के प्रधानाध्यापक गोपालदास शर्मा को जांच अधिकारी नामित किया गया है। इन अधिकारियों को 7 बिंदुओं पर विस्तृत जांच कर साक्ष्यों सहित दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

गंगाधर की शिकायत में यह भी आरोप है कि लेखा परीक्षण रिपोर्ट की आपत्तियाँ दूर कराने के नाम पर शिक्षकों और कर्मचारियों से 3000 रुपये जबरन वसूले गए।

अभिभावक-अध्यापक संघ के नाम पर छात्रों और अभिभावकों से 500–1000 रुपये तक वसूले गए। टाई, बेल्ट, डायरी और आईकार्ड की अवैध बिक्री से लाखों रुपये की हेराफेरी की गई। 12 वर्षों से यह काला खेल चल रहा है, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) पर कार्यक्रम तक नहीं कराया गया।

गंगाधर के अनुसार, प्रबंधक और प्रधानाचार्या अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के प्रति जातीय पक्षपात और विभेदपूर्ण व्यवहार रखते हैं।