आगरा: थाना बमरौली कटारा क्षेत्र की बिसेरी भांड चौकी का जीर्णोद्धार कराया गया है। चौकी के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किये जाने के बाद इस चौकी का आज लोकार्पण किया गया। पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने इस चौकी का लोकार्पण किया और सभी से मिलकर बेहतर काम करने की बात कही।
आपकों बताते चले कि बिसेरी भांड चौकी लगभग 3 दशक पुरानी है। यह चौकी 1983 में बनकर तैयार हुई थी लेकिन कुछ कारणों से यह चौकी बंद हो गयी थी और संचालित न होने से जर्जर अवस्था में हो गयी है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि चौकी इंचार्ज के व्यक्तिगत प्रयास से इस चौकी का जीर्णोद्धार हो पाया है।
विवादों में रही है बिसेरी भांड चौकी
आपकों बताते चले कि बिसेरी भांड पुलिस चौकी काफी विवादों में रही है। भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगे थे और चौकी का संचालन नहीं हो पाया था। इस पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने कहा कि जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है तबसे इस चौकी से कोई भी ऐसी बात सामने नहीं आई है। वह खुद व्यक्तिगत रूप से इस चौकी की मॉनिटरिंग करेंगे और इसका संचालन लगातार होगा।