Agra News: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Crime

आगरा। शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ने को अभियान छेड़ दिया है। बीती देर रात अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने जीआईसी मैदान के पास इनामी बदमाश मिलर उर्फ मिलन को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है।

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी सिटी के निर्देशन में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए रात में पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी के तहत एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के नेतृत्व में थाना लोहामंडी पुलिस द्वारा जीआईसी मैदान के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को देख एक बदमाश ने भागने का प्रयास किया। उसे भागते देख पुलिस ने भी उसका पीछा किया। जीआईसी ग्राउंड पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश मिलन पर 15 हजार का इनाम घोषित था।

पकड़े गए बदमाश पर आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या का मामला भी दर्ज है।पुलिस ने बताया कि शातिर अपराधी मिलन खुद ही गोली मारकर थाने पहुंच जाता था और कहता था की घटना उसके साथ हुई है।

पकड़े गए इनामी बदमाश मिलर उर्फ मिलन के पास से पुलिस ने अवैध शस्त्र में एक जिंदा कारतूस, दो खोका कारतूस एवं सफेद धातु के आभूषण बरामद किए हैं।