Agra News: ताजमहल में भीड़ कंट्रोल के नाम पर सीआईएसएफ कर्मी ने पर्यटकों से की मारपीट-अभद्रता

स्थानीय समाचार

आगरा: उर्स के आखिरी दिन ताजमहल पर सीआईएसएफ कर्मियों ने अपनी मर्यादाओं को तोड़ दिया। भीड़ कंट्रोल के नाम पर सीआईएसएफ कर्मियों ने पर्यटकों के साथ की मारपीट कर दी। आम पर्यटकों पर तो सीआईएसएफ कर्मी अपनी दबंगई दिखा रहे थे। इसी बीच सादावर्दी में आए सुरक्षाबल से जुड़े एक समूह के जवान को भी लात मार दी। इस घटना के बाद विवाद तेजी के साथ बढ़ा। पीड़ित युवकों ने इसकी शिकायत करने की बात कही तो जवान के साथ हुई हरकत पर अपने आप को बचाते हुए दिखाई दिए।

उर्स के दौरान काफी काफी भीड़ थी। चादर पोशी हो रही थी तो लोग चादर को लेकर साथ चल रहे थे। इसी बीच सीआईएसएफ के जवान ने ताजमहल निहारने के लिए दिल्ली से आए तीन दोस्तों के साथ अभद्रता की और फिर मारपीट कर दी। यह घटना घटी तो कुछ ही देर में सीआईएसएफ ने सादा वर्दी में आए सुरक्षाबल से जुड़े एक समूह के जवान को लात मार दी। इन घटनाओं के बाद मामले ने तूल पकड़ा। एक तरफ पर्यटको ने हंगामा काटा और वीडियो वायरल कर सीआईएसएफ की करतूत बयां कर दी तो वहीं जवान ने भी अपने तेवर दिखाए। जिसके बाद सीआईएसएफ के अन्य लोगों के आने पर मामला शांत हुआ।

दिल्ली से ताजमहल निहारने के लिए आये तीन दोस्तों के दल में गुलशन, शमीम और अंशुल शामिल थे। पीड़ित युवकों ने बताया कि उन्होंने ताजमहल में प्रवेश किया तो चादर लेकर आ रहे लोगों ने चादर पकड़कर चलने को कहा। इस पर वे चादर पकड़कर चलने लगे। ताजमहल परिसर के अंदर मुख्य गुम्बद के पास पहुँचने पर सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें दूसरी ओर से जाने को कहा। हम जाने लगे तो दूसरा सीआईएसएफ का जवान कहने लगा कि चला जा नहीं तो पिटकर जाएगा और अभद्रता करने लगा। इसका विरोध किया तो मारपीट कर दी।

इस घटना के बाद दिल्ली से आये पर्यटकों ने अपने साथ हुई घटना की वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यह कोई पहला मामला नही है जब सीआईएसएफ की इस तरह की घटना सामने आई हो। इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं के सामने आने से सीआईएसएफ आगरा की छवि को धूमिल कर चुकी है।