Agra News: 50 लाख की चोरी के मामले में आगरा पुलिस के अभी तक हाथ खाली, पीड़ित ने कार्रवाई पर उठाए सवाल

Crime

आगरा: पिछले दिनों थाना सदर क्षेत्र के नगला टेकचंद में हुई चोरी का थाना पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है जिसको लेकर पीड़ित ने भी थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है।

पीड़ित का कहना है कि लगभग 50 लाख की चोरी है और पुलिस को नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई है लेकिन फिर भी पुलिस मामले को हल्के में ले रही है। थाना सदर के नगला टेक चन्द में पडोस में लड़ाई होने के चलते 2 महीने से परिवार अन्य जगह रह रहा था। परिवार में 7 भाई है जो आज भी एकजुट होकर रहते थे। उनके बहुओं की ज्वेलरी उनकी बुजुर्ग माँ के पास रहती थी। बहन का मकान बनने के कारण उन्होंने अपनी ज्वेलरी अपनी माँ के पास रख दी।

घर आगमन पर हुई जानकारी

पीड़ित ने बताया कि 20 अगस्त को वह घर आया था तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर घर में घुसकर कमरे देखे तो उनके होश उड़ गए। घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। पूरे बेड का सामान अस्त व्यस्त था और अलमारी में से भी सामान बाहर बिखरा हुआ था। सोने चांदी के आभूषण के बॉक्स भी इधर उधर पड़े हुए नजर आए। यह दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अज्ञात चोरों ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया था।

लगभग 50 लाख की हुई चोरी

इस दृश्य को देखकर पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया लेकिन सिर्फ खाना पूर्ति करते हुए ही पुलिसकर्मी नजर आए। पीड़ित परिवार ने बताया कि वह सात भाई हैं और चार भाई इस घर में एक साथ एकजुटता के साथ रहते हैं। एकजुट होने के कारण सभी के पत्नियों की ज्वेलरी बुजुर्ग माँ पर रहती थी। उनकी शादी की भी पुरानी ज्वेलरी उन पर थी जिससे बाद में बंटवारा हो तो सभी का एक साथ हो लेकिन चोरों ने 4 अलमारियों के ताले तोड़कर उनसे सामान चोरी कर फरार है।

नामजद कराई रिपोर्ट दर्ज़

पीड़ित लोगों ने इस सम्बंध में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी पड़ोसी दबंग है और कई मुकदमें भी है। वाबजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। न कोई उन लोगों से पूछताछ की। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते चोरी की घटना खुलना मुश्किल लग रहा है।

Compiled: up18 News