Agra News: स्मार्ट गर्ल कार्यशाला में लड़कियों ने समझा कि कैसे बनाएं सही और सच्चा मित्र

विविध

आगरा। G 20 के अन्तर्गत विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज में भारतीय जैन संगठन (BJS) के सहयोग से सत्यमेव जयते संस्था द्वारा बेटियों के सक्ष्मीकरण के लिये स्मार्ट गर्ल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज बी डी जैन कालेज बालूगंज व पी डी जैन स्कूल फाउन्ड्री नगर में कुल 5 कार्यशाला लगी।

कार्यशाला में भारतीय जैन संगठना (BJS) के ट्रेन्ड ट्रेनर राजेन्द्र नासिक, अभिषेक दुर्ग, नितिन नागपुर, सुनंदा ताटेड बैतूल, म्रदुला शामली से विशेष रूप से पधारे। ‘मित्रता’ विषय के बारे में ट्रेनर्स ने छात्राओं को बताते हुये कहा कि ‘इस उम्र मे मित्र सबको अच्छे लगते हैं। लेकिन एक मित्र एसा होता है जो जीवन को उंचाइयों पर ले जाता है, और एक मित्र गर्त मे भी डाल सकता है। अत: अच्छे व सच्चे मित्र का चुनाव करना सीखें।’

उन्हें बताया गया कि सच्ची मित्रता में मंहगे गिफ्ट, लम्बी सैर आदि का प्रलोभन नहीं होता। कार्यक्रम के अन्त में अभिभावकों को भी बुलाकर समझाया गया कि परिवार में एक दूसरे को खूब समय दें। बच्चों की बाते ध्यान से सुने। जिन मासूम बच्चों व किशोरियों को अपनी संवेदनाओं को सुनने वाला घर में नहीं मिलता तो वह बाहर कन्धे ढूंढती हैं। बात बात पर डाटें नहीं, उन्हें समझायें, वर्ना किशोरियों का मनोबल कमजोर होता है।

बी डी जैन इन्टर कालेज में कार्यक्रम का भव्य समापन समारोह भी हुआ जिसमे BJS के राष्ट्रीय समन्वय समिती सदस्य मनोज कुमार जैन व राजेन्द्र व नितिन बोहरे का स्वागत कालेज ट्रस्टी लता जैन व डायरेक्टर रोहित जैन ने स्वागत किया। BJS के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र जैन, प्रो निखिल जैन को कालेज मैनेजमेंट की ओर से प्रिंसिपल वन्दना अग्रवाल एवं प्रो. संतोष गाबा द्वारा धन्यवाद दिया गया। अंकेश जैन ने बताया कि यह कार्यशाला आगरा एवं पूरे उत्तर प्रदेश में वर्ष भर आयोजित होती रहेंगी।

इस कार्यक्रम में नीरज भल्ला, मेकमीर, शादाब, इमरान, गौरव, गुरदीप आदि का सहयोग रहा।