Agra News: पिनाहट में सनकी युवक ने युवती की खून से भर दी मांग, वायरल वीडियो के बाद आरोपी गिरफ्तार

Crime

आगरा। पिनाहट कस्बे में गुरुवार रात एक युवक ने कथित फिल्मी अंदाज़ में युवती की मांग खून से भर दी, जबकि पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में आरोपी नशे में धुत दिखाई दे रहा है और खुद को युवती का पति बता रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी जावेद निवासी कागारौल को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार जावेद रात को युवती के घर पहुंचा और भीड़ के सामने खुद को उसका पति बताने लगा। वीडियो में वह कहता दिख रहा है, “चलो, तुम्हारे सामने उसकी मांग भरता हूं।” इसके बाद वह युवती का हाथ पकड़कर घर से बाहर ले जाने की कोशिश करता है। विरोध करने पर वहां मौजूद एक व्यक्ति उसे रोकता है और युवती के परिजन दोनों को बाहर निकाल देते हैं।

लेकिन जावेद रुका नहीं। उसने अपनी कलाई काटकर खून से युवती की मांग भर दी और फिर उसे जबरन लेकर चला गया।

सूत्रों के मुताबिक जावेद और युवती के बीच पहले से प्रेम संबंध थे और वे पहले भी घर से भाग चुके थे। युवती के परिजन इस रिश्ते से असहमत थे और उन्होंने इस बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने सूचना मिलते ही जावेद को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जावेद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वायरल वीडियो को भी साक्ष्य के तौर पर जांच में शामिल किया गया है।