Agra News: अटलांटिक बेकरी में चोरी का खुलासा, बीस साल से नौकरी कर रहा मैनेजर ही निकला चोर

Crime

आगरा: थाना हरिपर्वत पुलिस ने संजय प्लेस स्थित अटलांटिक बेकरी में चोरी का खुलासा 48 घंटे के भीतर कर दिया। इस चोरी को बेकरी के ही मैनेजर ने अपने रिश्तेदार के साथ अंजाम दिया था।

पुलिस ने बताया कि चोरी करने वाला मैनेजर बेकरी मालिक के पास बीस साल से काम कर रहा था। अभियुक्त बिल्ला ने बताया कि वह अटलांटिक फूड के मालिक की वजीरपुरा स्थित अपोलो बेकरी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था और 20 वर्षों से उनके साथ काम कर रहा था। वह बेकरी का दिन भर का कलेक्शन संजय प्लेस स्थित बैंक में जमा करने जाता था, बेकरी के मालिक 08 तारीख को किसी काम से बाहर गये थे जिस कारण से बेकरी का कलेक्शन बैंक में जमा नहीं हो पाया था।

अभियुक्त ने इस बात का फायदा उठाकर अपने साले सुनील को दुकान में चोरी करने के लिए बताया और समझाया कि दुकान यदि इस समय चोरी की जाये तो दुकान में काफी माल मिल सकता है। इसके लिए अभियुक्त ने अपने साले से दुकान की रेकी करायी और फिर हम दोनों ने पूर्व योजना के तहत नौ मार्च की रात को दोस्त की स्कूटी माँग ली और दोनों अभियुक्त दुकान से चोरी करने के बाद सामान लेकर मौके से भाग गये।

पुलिस ने तफ्तीश करते हुए उनकी संलिप्तता का पता लगाया और दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.48 लाख कैश, ज्वैलरी, विदेशी करेंसी और स्कूटी सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।