आगरा: थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत नदगवां मार्ग स्थित मोहल्ला मार में जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए। पुलिस ने मामले को शांत करने का प्रयास किया तो एक पक्ष ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर दी। दरोगा की वर्दी फाड़ दी। एक पुलिसकर्मी की वर्दी की नेम प्लेट टूट गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। मारपीट में दोनों ही पक्षों के लोग घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, अशोक कुमार निवासी मोहल्ला मार और कृष्ण कुमार गुप्ता निवासी सदर बाजार की जमीन नदगवां मार्ग स्थित मोहल्ला मार में है। इनका विवाद चल रहा है। रविवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और गाली-गलौज के साथ जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों के कुछ लोग चोटिल भी हो गए।
झगड़े की सूचना पर थाना प्रभारी नीरज पंवार, उप निरीक्षक ओमपाल सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने झगड़े को शांत करने का प्रयास किया गया। एक पक्ष के कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। दरोगा की वर्दी फाड़ दी। अन्य पुलिसकर्मियों ने बचाव किया तो उनकी नेम प्लेट तोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने अभद्रता करने के आरोपी कृष्णकांत को गिरफ्तार कर लिया।
थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज, धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है। इस मामले में एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि कृष्णकांत गुप्ता ने पुलिस के साथ अभद्रता की, उसे पकड़ा गया है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।