Agra News: पति योगेंद्र ने लगाए जूही प्रकाश पर आरोप, आत्महत्या तो मुझे करनी चाहिए थी लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं…

स्थानीय समाचार

आगरा: समाजवादी पार्टी की पूर्व मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश के लाइव वीडियो मैं पति के उत्पीड़न की शिकायत करने और आत्महत्या की धमकी देने के बाद अब उनके पति योगेंद्र सिंह ने भी फेसबुक लाइव पर आकर जूही पर आरोप लगा दिए हैं।

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, योगेंद्र सिंह का कहना है कि जूही के लाइव वीडियो के बाद उनके परिवार की बदनामी हो रही है। उन पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “आत्महत्या करना मजाक हो गया है। मेरी जो स्थिति है, उसमें तो मुझे आत्महत्या कर लेनी चाहिए। मैं न्याय चाहता हूं। अगर मुझे उल्टे सीधे केस में फंसाया गया तो मेरा मेंटल लेवल सही नहीं है।”

गौरतलब है कि सपा से मेयर का चुनाव लड़ चुकी जूही प्रकाश ने बुधवार को फेसबुक लाइव पर आकर आत्महत्या करने की बात कही थी। लाइव पर आकर जूही ने कहा था- “लगातार मेरे परिवार को और मुझे गंदी-गंदी गालियां दी जा रहीं हैं। मेरे पास सभी के स्क्रीनशॉट, रिकॉर्डिंग है। मैंने पुलिस को सब कुछ दिखाया है, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं हुई है। बार- बार पुलिस बोल रही है कि आज कर रहे, कल कर रहे। इस बात को दो महीने होने वाले हैं। लेकिन उस परिवार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।” वीडियो में जूही बोलीं- “क्या पुलिस और प्रशासन मुझे तब न्याय देगा जब मैं आत्महत्या कर लूंगी। ये मेरा आखिरी लाइव हैं। इसके बाद मैं कभी लाइव नहीं आऊंगी। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। इसके जिम्मेदार वो लोग होंगे, जिनके खिलाफ एफआईआर हुई है।”

इसके बाद योगेंद्र ने अपने वीडियो में कहा, “मैं सोशल मीडिया पर आकर इस तरह की बातें नहीं करना चाहता था। लेकिन जिस तरह से फेसबुक लाइव पर जूही ने बातें कही हैं, उससे मेरे परिवार की बदनामी हो रही है। हम पर मेंटल प्रेशर बढ़ रहा है। मेरे सिर पर चोट लगी, मेरे 27 टांके आए। अभी भी निशान हैं। जूही मनगढ़ंत कहानी सुना रही है। जूही पत्नी धर्म की बात करती है। जो मैं जब हॉस्पिटल में भर्ती था, मुझे देखने क्यों नहीं आई। न ही उसके घरवाले मुझे देखने आए। शुरू से ही इंटेशन खराब थी, इसलिए ऐसा हुआ। मेरे परिवार पर मुकदमा दर्ज करा दिया। 31 मई, 2024 को मेरे खिलाफ रेप का आरोप लगाकर शिकायत की थी। उसके आधार पर आर्य समाज मंदिर में शादी की। बाद में पहला पन्ना वही रखा और दूसरे पन्ने में शिकायत दहेज की कर दी।”

वीडियो में योगेंद्र ने कहा, “मेरा डिप्रेशन का इलाज चल रहा है। मुझे नींद नहीं आती है। किसी काम में मेरा मन नहीं लगता है। पूरा दिन यही दिमाग में आता कि कोई चाकू मार रहा है, कोई बोतल मार रहा है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया गया है, इसके बाद भी हमने पुलिस पर दबाव नहीं बनाया। मुझे लगा था कि मामला सिमट जाएगा। मैं अपने ही फ्लैट से सामान नहीं ला पा रहा हूं। मेरे परिवार को क्यों जेल भेजा जाएगा। मेरे परिवार ने कभी एक रुपया नहीं मांगा। कोई भी महिला कह दे कि मैं आत्महत्या कर लूंगी तो किसी भी आदमी को फंसाया जा सकता है। आत्महत्या करना मजाक हो गया है, आत्महत्या तो मुझे करनी चाहिए थी। लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं, लोगों ने मुझे अनफ्रेंड कर दिया है।”

योगेंद्र का वीडियो में कहना है कि जूही का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। चार-पांच मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2007 में जूही ने शादी की थी। डिवोर्स नहीं लिया और मुझसे शादी कर ली। अपने पिता पर भी मुकदमा दर्ज करा चुकी है। अब दावा कर रही है कि मैं फेमस हो गई हूं। मैं विधायक बनूंगी, मेरे पास कई पार्टियों से बुलावा आ रहा है। योगेंद्र ने अपने वीडियो में मांग की है कि न्याय किया जाए।

साभार सहित