Agra News: हिंदूवादियों ने की चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, ज्ञापन सौंपा

विविध

आगरा। अखिल भारत हिन्दू महासभा एवं अखंड भारत हिन्दू महासंघ के लोगों ने संयुक्त रूप से अपर आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा को ज्ञापन सौंपा । जिसमें बगैर किसी महिला पुलिसकर्मी की उपस्थिति में महिला को अवैध तरीके से हिरासत में रखने के खिलाफ बालूगंज चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

अखिल भारत हिन्दू महासभा की मंडल अध्यक्ष मीना दिवाकर के नेतृत्व में मंगलवार को एक ज्ञापन पुलिस अपर आयुक्त कमिश्नरेट केशव चौधरी को दिया। जिसमें चौकी इंचार्ज बालूगंज अंकुर गौतम के खिलाफ गंभीरता पूर्वक जांच कराने दोषी सिद्ध होने पर विभागीय कार्रवाई करते हुए पीड़ित प्रिया सिकरवार को न्याय दिलाए दिलाने की मांग की है ।

संजय जाट राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारत हिन्दू महासभा और गोपाल सिंह चाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखंड भारत हिन्दू महासंघ तथा प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ग्रिज ने संयुक्त रूप से अपर आयुक्त कमिश्नरेट केशव चौधरी को अवगत कराते हुए कहा है कि चार मार्च को चौकी इंचार्ज अंकुर गौतम ने प्रिया सिकरवार को फोन करके पुलिस चौकी बालूगंज थाना रकाबगंज आगरा बुलाया। बगैर किसी महिला पुलिसकर्मी की उपस्थिति में चौकी पर पांच घंटे अवैध तरीके हिरासत में रखकर फर्जी मुकदमे लगाकर कुछ मुकदमों में वांछित दिखाकर जेल भेजने की धमकी देकर मानसिक उत्पीड़न करते हुए डराने धमकाने का काम किया।

इस दौरान चौकी में अवैध रूप से निरुद्ध प्रिया सिकरवार ने सभी मुकदमों की एफ०आई ०आर की कापी मांगी तो चौकी इंचार्ज अंकुर गौतम एफआईआर की कापी देने में असफल रहे।

हिंदूवादियों ने कहा चौकी बुलाने का इरादा क्या था वांछित थी प्रिया सिकरवार तो जेल क्यों नहीं भेजा । वांछित नहीं थी तो चौकी में पांच घंटे किस आरोप में आरोपित बनाकर क्यो बिठाया ।

गोपाल सिंह चाहर ने अपर आयुक्त कमिश्नरेट आगरा केशव चौधरी से कहा हम हिन्दू वादियों पर चार डंडे मारकर छ मनगढ़ंत फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजती है आपकी पुलिस, पुलिस अपराध करें तो भी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए ।

जांच के नाम पर विलंव और क्लीन चिट देना दरोगा को बचाने लिए पुलिस की ढुलमुल नीति को संगठन स्वीकार किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगा । न्याय न मिलने की स्थिति में सभी हिन्दूवादी संगठनों का गठबंधन बनाकर प्रभावी आंदोलन चलाया जायेगा ।

इस मौके पर अखंड भारत हिन्दू महासंघ की ओर से दिनेश लाल कुशवाह, पंकज राजौरिया, भूपेंद्र राजौरिया, ब्रजमोहन, राजा बाबू, हीरा लाल, अरुण वाल्मीकि, अखिल भारत हिन्दू महासभा से राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, मीना दिवाकर, प्रिया सिकरवार, युवा प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भदौरिया, जिला प्रभारी सौरभ शर्मा, जिला अध्यक्ष मनीष पंडित, जितेंद्र कुशवाह, पप्पू बघेल, हीरा देवी, युवा जिला अध्यक्ष विपिन राठौर, मृत्युंजय जाट, विशाल कुमार, रेखा भदौरिया, रेखा राठौर, सौरभ शर्मा, विपिन राठौर, योगेन्द्र किशोर, जयकुमार, अतुल, मनीष, दीपक यादव आदि उपस्थित रहे ।