आगरा। योगी यूथ ब्रिगेड ने अखंड भारत हिन्दू महासंघ के साथ मिलकर सोमवार को भोला गुर्जर उर्फ बाबू गप्पी के खिलाफ पुलिस लाइन में अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी से मुलाकात कर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर एवं गोपाल सिंह चाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखंड भारत हिन्दू महासंघ ने अपर पुलिस आयुक्त का ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा है कि भोला गुर्जर उर्फ बाबू गप्पी लंबे समय से हिंदू समाज और सनातन धर्म का साधु संतों, ब्राह्मणों एवं महिलाओं का अपमान करता आ रहा है। अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं, ताजमहल पर रील बनाकर विदेशी महिला पर्यटक पर अभद्र टिप्पणी कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर विश्व पटल में देश और शहर की छवि को धूमिल किया गया है। कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करेगा।
आपको बता दें बाबू गप्पी उर्फ भोला गुर्जर का गपड सपड और खुशी इंटरटेनमेंट नाम से दो यूट्यूब चैनल है जिसके माध्यम से वह हास्य कॉमेडी वीडियो और मनोरंजन के लिए वीडियो शूट करता हैं। अभी हाल ही में ताजमहल पर एक रील बनाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है। जिसमें वह विदेशी महिला पर्यटक पर छींटाकशी, अश्लील और अभद्र टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, पूर्व में भी उसका एक वीडियो मकर संक्रांति पर शूट हुआ था। जिसमें वह रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाए का गलत अनुवाद करता हुआ नजर आया।
भोला गुर्जर ने वीडियो में भगवा पहन कर साधु का स्वरूप बनाकर कहा कि गड़बड़ रीत सदा चली आई, बचन छोड़ तुम करो कमाई। जिससे योगी यूथ ब्रिगेड में आक्रोश व्याप्त है। जिसके विरोध में योगी यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने अपर पुलिसआयुक्त कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अखंड भारत हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह चाहर, एवं अर्जुन ग्रिज प्रदेश अध्यक्ष अखंड भारत हिन्दू महासंघ एवं योगी यूथ ब्रिगेड महानगर सचिव अर्जुन उपाध्याय, नरेश प्रजापति, जितेंद्र धाकड़, खेमचंद धाकड़, अमित तोमर, सोनू शर्मा, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.