दूरबीन विधि से स्त्री रोग एवं गर्भाशय की बीमारियों की लाइव सर्जरी, यौन सौन्दर्य प्रसाधन पर भी होगा मंथन
आगरा। ताजनगरी में देश भर के दूरबीन विधि के स्त्री रोग विशेषज्ञ जुटेंगे। यहां गर्भाशय के दूरबीन विधि से 40-50 लाइव आपरेशन किए जाएंगे। इसके साथ ही आईवीएफ और इनफर्टिलिटी की समस्या पर विशेषज्ञ मंथन करेंगे। 16 और 17 सितंबर को ताज होटल एंड कन्वेंशन सेन्टर, फतेहाबाद रोड पर दो दिवसीय लाइव सर्जरीज एवं हिस्ट्रोस्कोपी वर्कशॉप तथा एंडो मास्टर क्लास आयोजित की जा रही है।
आयोजन अध्यक्ष एवं डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पिटल एंड टेस्ट टयूब बेबी सेंटर आगरा के निदेशक डॉ. अमित टंडन ने बताया कि इंडियन एसोसिएशन आफ गायनेकालाजिकल एंडोस्कोपिस्ट (आईएजीई) यूपी चैप्टर के द्वारा दो दिवसीय एंडो मास्टर क्लास वर्कशॉप एंड कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है। जिसमें देश भर से 400 से अधिक विशेषज्ञ भाग लेंगे। पहले दिन 16 सितंबर को चार आपरेशन थिएटर से गर्भाशय के दूरबीन विधि से आपरेशन का लाइव प्रसारण कार्यशाला स्थल ताज होटल एंड कन्वेंशन सेन्टर में किया जाएगा। इसमें से डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पिटल एंड टेस्ट टयूब बेबी सेंटर के चार आपरेशन थिएटर में विशेषज्ञ आपरेशन करेंगे आपरेशन का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन लगाकर किया जाएगा। एंडोमेट्रियोसिस के आपरेशन की विशेषज्ञ बारीकियां बताएंगे तथा प्रश्नों के उत्तर देंगे।
दूसरे दिन 17 सितंबर को एंडोमेट्रिओसिस, ऑन्कोलॉजी, गर्भाशय की परेशानियां, यूरो, गायनोकॉलोजी एवं यौन सौन्दर्य प्रसाधन आदि पर मास्टर क्लास के साथ ही आईवीएफ एवं इनफर्टिलिटी पर चर्चा की जाएगी। नए सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) विधेयक (एआरटी) बिल के बाद आईवीएफ की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।
दो दिवसीय कार्यशाला में देश भर से दूरबीन विधि विशेषज्ञ शामिल होंगे। कार्यशाला में न्यूनतम दरों पर बच्चेदानी के कैंसर, रसोली, एंडोमेट्रिओसिस, बाँझपन में बंद नाले खोलने, पेशाब टपकना एवं सभी स्त्री रोग के ऑपरेशन किये जायेंगे
इसके अलावा डॉ अमित टंडन द्वारा अति गरीब मरीज़ों के लिए निशुल्क ऑपरेशन के लिए डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पीटल एंट टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर, लाजपतकुंज आगरा में सुबह 11 से शाम 7 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
पता : 4/48 B, लाजपत कुंज बाग फरज़ाना आगरा
फ़ोन : 0562-2521569, 2525369, 7060536628, 7078432277
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.