आगरा: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को नमक मंडी स्थित सराफा व्यवसायी नितेश अग्रवाल के यहां छापा मारा। इसके बाद तो बाजार में खलबली मच गई। नितेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वे बृज प्रांत के पदाधिकारी भी हैं।
दोपहर करीब दो बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई जारी है। नमक मंडी में राना मार्केट के निकट स्थित नितेश अग्रवाल की गद्दी पर जीएसटी टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने अपने-अपने शटर गिरा दिए।
सूत्रों ने बताया कि जीएसटी टीम आय और व्यय का लेखा-जोखा जुटाने में लगी हुई है। खातों के अनुपात में कारोबारी संपत्ति का भी आकलन किया जा रहा है। नीतेश अग्रवाल आगरा सर्राफा मन्युफेक्चरर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष हैं। पिछले दिनों उनकी एसोसियेशन द्वारा फतेहाबाद मार्ग पर वृहद स्तर पर चांदी-सोने के आभूषणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।