आगरा। बल्केश्वर मोक्षधाम का सौन्दर्यीकरण अभियान निरंतर गति पकड़ रहा है। विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल की प्रेरणा और सामाजिक संगठनों के सहयोग से मोक्षधाम का स्वरूप तेजी से निखर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को भगवान भोलेनाथ की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया, जिससे पूरा परिसर ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा।
समाजसेवियों के सहयोग से स्थापित हुई महादेव की प्रतिमा
मोक्षधाम के सौन्दर्यीकरण के इस चरण में माथुर वैश्य मंडलीय परिषद तथा अन्य समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित कर सेवा प्रयास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रतिमा स्थापना के साथ ही परिसर में बैठने के लिए बेंचें, टिन शेड और शीतल जल के लिए वाटर कूलर भी लगाए गए हैं, जिससे मोक्षधाम आने वाले लोगों को सुविधाएं मिल सकें।
विधायक और निगम अध्यक्ष ने किया अनावरण
कार्यक्रम के दौरान विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल तथा लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग ने संयुक्त रूप से भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर दोनों अतिथियों ने कहा कि मोक्षधाम का सौन्दर्यीकरण समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है और इस तरह के प्रयास समाज में सेवा और संस्कार की भावना को मजबूत करते हैं।
प्रयास फाउंडेशन के कार्यों की सराहना
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने प्रयास फाउंडेशन द्वारा निरंतर किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सहयोग और सहभागिता से विकसित यह पहल मोक्षधाम को न केवल सुंदर बना रही है, बल्कि समाजहित को केंद्र में रखकर नई दिशा भी दे रही है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए समाजसेवी
कार्यक्रम में रोशनलाल गुप्ता, अशोक गुप्ता, विनोद गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद पूजा बंसल, गिर्राज बंसल, नंदकिशोर गोयल, रिंकू अग्रवाल, रवि गुप्ता, अतुल गर्ग, अनिल गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अंकुर गर्ग, डॉ. राधेश्याम, आशीष सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।
सहयोगियों के प्रति जताया आभार
कार्यक्रम के अंत में परिषद के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ‘गुड्डू’ ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह संपूर्ण पहल सामूहिक सेवा भावना और समाज की एकजुटता का परिणाम है।
बल्केश्वर मोक्षधाम का सौन्दर्यीकरण अब स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणा बन चुका है और सामाजिक एकजुटता का एक सुंदर उदाहरण भी।

