आगरा: सोशल मीडिया पर आजकल लोग बिना जान पहचान के भी ऑनलाइन फ्रेंड्स बनाने लगे हैं जो अब लोगों के लिए जी का जंजाल बनता चला जा रहा। सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती फिर प्यार फिर सेक्स और फिर धोखा कुछ ऐसा ही ट्रेंड आज देखने को मिल रहा है। दिल्ली की रहने वाली एक विवाहिता भी ऐसे ही धोखे का शिकार हुई आगरा के रहने वाले युवक से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई देखते ही देखते इंस्टाग्राम पर दोस्ती मेलजोल में बदल गई और फिर दोस्ती प्यार सेक्स और धोखे देने का सिलसिला शुरू हो गया। आगरा के एक युवक ने दिल्ली की रहने वाली इस पीड़िता की जिंदगी नरक से भी बत्तर कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि लगभग 1 साल पहले सोशल साइट इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात इटोरा निवासी अजय से हुई थी यह मुलाकात दोस्ती में भी बदल गई। कुछ समय पहले वह अपने बच्चों के साथ मथुरा घूमने आई थी मथुरा भ्रमण के दौरान अजय से वार्ता हुई तो उसने ताजमहल दिखाने के बहाने आगरा बुला लिया वह उन्हें लेने भी आया और फिर अपने घर इटोरा ले गया वहां परिवार से मिलने के बाद उन्हें इटोरा में स्थित सूर्यांश होटल में ठहराया। वह घर से कुछ खाना बनवा के लाया था जब वह खाना खाया तो उसके बाद वह बेहोश हो गई जब होश आया तो शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था और अजय उसके पास बैठा हुआ था। उसने इस हरकत का विरोध किया तो उसने बेहोशी की हालत में बनाई गई अश्लील वीडियो बेहोशी की हालत में बनाए गए संबंधों की वीडियो दिखाएं और उसे वायरल करने की धमकी देकर शांत कर दिया और उसके बाद ब्लैकमेल और सोशल करने का सिलसिला शुरू हो गया।
100 से अधिक बार जबरन बनाये संबंध एक बार हुई प्रेग्नेंट
पीड़िता ने बताया कि इस 1 साल में उसने नरक वाला जीवन जिला है अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सैकड़ो बार उसने जबरन संबंध बनाए एक बार तो हो प्रेग्नेंट भी हुई और फिर जबरन दवा खिलाकर उसका बच्चा भी गिरवाया गया। अब जब भी उसका मन करता है तो आबरू से खेलता है और पति को यह वीडियो भेजने की धमकी देता है।
पीड़िता ने बताया कि अब तक वह ब्लैकमेल करके उसे ₹200000 और सोने चांदी के आभूषण भी ले अब तक वह ब्लैकमेल करके उसे ₹200000 और सोने सोने के आभूषण ले चुका है लेकिन फिर भी उसका पीछा नहीं छोड़ता और ना ही वह अश्लील वीडियो डिलीट कर रहा है जब उसके परिवार के लोगों को उसकी इस हरकत के बारे में बताया तो उन्होंने भी अपने ही बेटे का साथ दिया जिसके चलते वह आज भी उसे उन अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है।
पीड़िता ने बताया कि अब है ब्लैकमेलिंग से तंग आ चुकी है वह अपना सब कुछ गवा चुकी है अब वह आरोपी को सजा दिलवाना चाहती है इसीलिए आज पुलिस आयुक्त के दर पर गुहार लगाई है लेकिन उन्होंने भी संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करवाने की बात कह कर इति श्री कर ली है पीड़िता ने कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह जान दे देगी।
रिपोर्ट- सतेंद्र कुमार
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.