Agra News: टप्पेबाजों ने ऑटो में बैठीं महिलाओं के लाखों के जेवर किए पार

Crime

आगरा: ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया से खंदौली की ओर जाने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठी दो महिलाओं से ऑटो गैंग के टप्पेबाजों ने लाखों के जेवर सहित हजारों की नकदी पार कर दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शेर खां उस्मान पुर खंदौली निवासी आस्था पत्नी शिवशंकर अपनी एक रिश्तेदार महिला के साथ मध्य प्रदेश से शादी में शामिल हो कर लौट रही थीं। महिला मंगलवार की रात नगला किशन लाल में अपनी बहन के यहां रुक गई। बुधवार को अपने गांव जाने के लिए टेड़ी बगिया जलेसर रोड़ स्थित अम्बेडकर पार्क के पास से ऑटो रिक्शा में बैठी थी। ऑटो में पहले से तीन युवक भी सवार थे।

ऑटो में बैठे लोगों ने महिला को एक रूमाल पकड़ाया और उससे जेवरात डबल होनी बात कहीं। उसके बाद महिला को ऑटो सवार खंदौली थाना क्षेत्र के एक जंगल में ले गये। वहां महिला से जेवर पार कर दिये। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस ने टप्पेबाजों के गिरोह का खुलासा करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा था। इस ताजा वारदात से लगता है कि शहर में टप्पेबाजी करने वाले अन्य गैंग सक्रिय हैं।